हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजी1 अक्टूबर से बदल जाएंगे नियम! आपके इलाके में कौन-सी सर्विस दे रही टेलीकॉम कंपनी. ऐसे चलेगा पता
1 अक्टूबर से टेलीकॉम कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी देनी होगी कि उनके इलाके में कौन-सी मोबाइल सेवा उपलब्ध है. इससे ग्राहकों को जानने में आसानी होगी कि उनके क्षेत्र में कौन-सी सेवा उपलब्ध है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Updated at : 27 Sep 2024 02:00 PM (IST)
1 अक्टूबर से बदल जाएंगे नियम!
टेलीकॉम क्षेत्र में एक अक्टूबर से नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है, जिससे ग्राहकों के लिए यह जानना आसान होगा कि उनके इलाके में कौन-सी मोबाइल सेवा—2G, 3G, 4G या 5G—उपलब्ध है. नए नियमों के तहत, सभी टेलीकॉम कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करनी होगी, ताकि ग्राहक अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सही सेवा का चयन कर सकें.
कई बार एक ही कंपनी किसी शहर में 5जी सेवा दे सकती है तो किसी छोटे शहर में वह 2जी सेवा ही दे रही होगी.टेलीकॉम कंपनियां अब अनिवार्य रूप से अपनी सेवा की गुणवत्ता से जुड़े कई मानकों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर देंगी. अभी टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से सार्वजनिक रूप से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी जाती थी.
1 अक्टूबर से होंगे ये बदलाव
1 अक्टूबर से, संचार के लिए केवल सुरक्षित यूआरएल और ओटीपी लिंक वाले मैसेज ही भेजे जा सकेंगे. इसके अलावा, ट्राई ने 30 सितंबर तक 140 सीरीज से शुरू होने वाले सभी टेलीमार्केटिंग कॉल को डिजिटल लेजर प्लेटफार्म पर स्थानांतरित करने का आदेश दिया है, ताकि उनकी निगरानी सरल हो सके.
बता दें कि, ये नए नियम ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, क्योंकि इससे उन्हें यह जानने में आसानी होगी कि कौन-सी सेवा उनके क्षेत्र में उपलब्ध है और किस कंपनी की सेवा गुणवत्ता बेहतर है. इससे न केवल ग्राहकों को सही जानकारी मिलेगी, बल्कि टेलीकॉम कंपनियों को भी अपने नेटवर्क को सुधारने और ग्राहकों के प्रति अधिक उत्तरदायी बनने का अवसर मिलेगा.
ऑनलाइन सेवाओं को सुधारने के निर्देश
ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को अपनी ऑनलाइन सेवाओं को सुधारने के लिए कहा है. इस निर्देश के तहत, मोबाइल टेलीफोन सेवा नियम 2009, वायरलेस डेटा गुणवत्ता नियम 2012, और ब्रॉडबैंड सेवा नियम 2006 को एक साथ लाया गया है. यह नया नियम एक अक्टूबर से प्रभावी होगा.
ये भी पढ़ें-
Samsung Galaxy S24 FE 5G का इंतजार खत्म, Galaxy AI वाला सबसे सस्ता और लेटेस्ट स्मार्टफोन
Published at : 27 Sep 2024 02:00 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
हरियाणा-जम्मू में सपा को मिला झटका फिर क्यों कांग्रेस का हाथ नहीं छोड़ रहे अखिलेश यादव, ये रहा प्लान
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर के बाहर महिला ने किया हंगामा, नेम प्लेट निकालकर फेंकी
संन्यास लेने के 10 घंटे बाद ही हुई ड्वेन ब्रावो की वापसी, IPL 2025 के लिए इस टीम का बने हिस्सा
साइबर ठगीः बिहार में जनता को ही नहीं, व्यवस्था को भी है विकास की जरूरत
आनंद कुमार