Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

IND vs NZ: अगर बारिश में धुल गया भारत-न्यूजीलैंड मैच तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?

1 वर्ष पहले 108

India vs New Zealand: 2023 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जानिए अगर यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर फाइनल में कौनसी टीम पहुंचेगी.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 14 Nov 2023 10:31 PM (IST)

 अगर बारिश में धुल गया भारत-न्यूजीलैंड मैच तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?

फोटो- पीटीआई

India vs New Zealand Semifinal: बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2023 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच को लेकर हर किसी के मन में एक सवाल है, और वो सवाल यह है कि अगर भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर फाइनल में कौन पहुंचेगा. यहां आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार, 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले लीग स्टेज में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो भारत ने बाजी मारी थी. हालांकि, न्यूजीलैंड ही इकलौती टीम थी, जिसने लीग स्टेज में भारत को टक्कर दी. ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले के भी रोमांचक होने के पूरे आसार हैं.  

सेमीफाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे 

आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है. यानी अगर भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दिन 15 नवंबर को बारिश होती है तो फिर मुकाबला 16 नवंबर, गुरुवार को खेला जाएगा. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व डे है. वहीं 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है. 

रिजर्व डे पर भी हुई बारिश और रद्द हुआ मैच तो...

अगर 15 और 16 नवंबर दोनों दिन बारिश होती है और भारत का सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हो जाता है तो फिर टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. दरअसल, आईसीसी के नियम के हिसाब से अगर सेमीफाइनल मैच रद्द होगा तो लीग स्टेज की प्वाइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. इस तरह अगर भारत का मैच रद्द हुआ तो वो फाइनल में जाएगा, क्योंकि अंक तालिका में टीम इंडिया शीर्ष पर रही. 

यह भी पढ़ें-

IND vs NZ Semifinal: गेंदबाजों के 'कब्रगाह' पर भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड, क्या रोहित-कोहली तोड़ पाएंगे सेमीफाइनल का तिलिस्म?

एबीपी शॉर्ट्स और देखें

Published at : 14 Nov 2023 10:31 PM (IST) Tags: ROHIT SHARMA World Cup 2023 Cricket World Cup 2023 India vs New Zealand ODI World Cup 2023 ICC World Cup 2023 IND VS NZ Kane Willimson हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Sports News in Hindi
Read Entire Article