Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

1 करोड़ लोगों ने देखा एलन मस्क का ये ट्वीट, Facebook और Instagram की खोल दी पोल

1 वर्ष पहले 22

चुनाव 2023 नतीजें

Elon musk: एलन मस्क ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम की पोल खोली है. जानिए इस पोस्ट में क्या कहा गया है.

Elon Musk shares x monthly traffic Facebook and Instagram invest a lot in paid traffic 1 करोड़ लोगों ने देखा एलन मस्क का ये ट्वीट, Facebook और Instagram की खोल दी पोल

एलन मस्क ( Image Source : forbes )

Twitter Traffic: ट्विटर जिसे अब एक्स के नाम से जाना जाता है, उसके CTO एलन मस्क ने एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के जरिए एलन मस्क ने बताया कि एक्स का आर्गेनिक ट्रैफिक मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम से ज्यादा है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मेटा इन दोनों प्लेटफार्म पर ट्रैफिक के लिए कितना पैसा खर्च करता है. एलन मस्क के द्वारा शेयर की गई फोटो के अनुसार, US में डेस्कटॉप पर एक्स का ट्रैफिक नवंबर में 650.9 मिलियन है जबकि मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम का ट्रैफिक 496.5 और 520.7 मिलियन है. यानि एक्स का आर्गेनिक ट्रैफिक ज्यादा है.

इसके अलावा एक्स का पेड ट्रैफिक केवल 1,100 है जबकि फेसबुक और इंस्टाग्राम का ट्रैफिक 708.4k और 99.9k है. यानि एक्स की तुलना में ये दोनों प्लेटफार्म पेड ट्रैफिक पर ज्यादा पैसा खर्च करते हैं और तभी कंपनी का ट्रैफिक बढ़ता है. पोस्ट के अनुसार, एक्स केवल 14,300 डॉलर (लगभग 11,91,949 रुपये) ट्रैफिक के ऊपर खर्च करता है जबकि फेसबुक और इंस्टाग्राम 1.1 मिलियन USD और 105.4k डॉलर खर्च करते हैं. पेड ट्रैफिक का मतलब जिन लोगों को नहीं पता तो दरअसल, सोशल मीडिया कंपनियां पैसे के जरिए गूगल से कीवर्ड खरीदती हैं जो गूगल Ad पेज पर दिखाई देते हैं. यहां से फिर यूजर वेबसइट पर पहुंचते हैं.

pic.twitter.com/WiY722UteM

— Elon Musk (@elonmusk) December 4, 2023

एक्स से भाग रहे एडवरटाइजर्स  

एलन मस्क की कंपनी एक्स को एडवर्टाइजमेंट रेवेन्यू में काफी नुकसान हो रहा है. दरअसल, कई कंपनियां अब एक्स पर एडवर्टाइजमेंट करना पसंद नहीं कर रही है. हाल ही में डिज़नी, आईबीएम , वार्नर ब्रदर्स और डिस्कवरी जैसी कंपनियों ने प्लेटफ़ॉर्म पर अपने भुगतान किए गए विज्ञापन अभियान वापस ले लिए हैं. इसी बात पर एलन मस्क ने कमेंट करते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स डीलबुक शिखर सम्मेलन में कहा कि में नहीं चाहता कि वे विज्ञापन करें, अगर कोई विज्ञापन के पैसे से मुझे ब्लैकमेल करने वाला है, तो खुद ही भाग जाओ. मस्क ने F वर्ड यूज किया था जो फिर सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.

यह भी पढें:

Samsung Galaxy S24 Ultra की डिटेल्स हुई लीक, क्या iPhone को दे पाएगा टक्कर? जानिए यहां

Published at : 04 Dec 2023 03:46 PM (IST) Tags: Elon Musk Tech news हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

Read Entire Article