हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजी11 सितंबर को धूम मचाएगा 108MP कैमरा और AI फीचर्स वाला 5G फोन, बेहद कम होगी कीमत
Tecno Pova 6 Neo: बाजार में जल्द ही एक सस्ता 5जी स्मार्टफोन एंट्री मारने वाला है. यह सेगमेंट में पहला फोन होगा जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 07 Sep 2024 03:09 PM (IST)
(11 सितंबर को लॉन्च होगा टेक्नो पोवा 6 नियो)
Source : Tecno Mobiles
Tecno Pova 6 Neo: स्मार्टफोन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में लोगों को सस्ते 5G फोन काफी पसंद आते हैं. इसी कड़ी में बाजार में जल्द ही एक सस्ता 5जी स्मार्टफोन एंट्री मारने वाला है. यह सेगमेंट में पहला फोन होगा जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. दरअसल, टेक्नो पोवा 6 नियो फोन (Tecno Pova 6 Neo) को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, इस फोन को 11 सितंबर को उतारा जाएगा. इस फोन में कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.
Tecno Pova 6 Neo के स्पेक्स
जानकारी के मुताबिक, इस नए फोन में एआई सूट (AI Suit) मिलेगा. फोन में एआईजीसी पोर्ट्रेट, एआई कटआउट, एआई मैजिक इरेजर, एआई आर्टबोर्ड के साथ कई एआई फीचर्स देखने को मिलेंगे जो फोन को एक बेहद आधुनिक स्मार्टफोन बनाएगा. इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.
वहीं ये फोन मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर से लैस होगा. बता दें कि ग्लोबल मार्केट में इस फोन का दो वेरिएंट मौजूद है जो 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज शामिल है. ये फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
कैमरा सेटअप
इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में मौजूद वेरिएंट में कंपनी ने 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया गया है. लेकिन इंडियन वेरिएंट में 108MP का एआई कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है. ये बैटरी 33 वाट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
कितनी होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इसकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 15 हजार से भी सस्ती कीमत में बाजार में उतार सकती है. नाइजीरिया में इस फोन को 13500 रुपये में लॉन्च किया है. भारत में इस फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) के जरिए बेचा जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Amazon की इस सेल में औंधे मुंह गिरे Samsung और OnePlus फोन के दाम, 10 सितंबर तक मौका
Published at : 07 Sep 2024 03:09 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'कब्र में सोए वोटर को...', J&K चुनाव से पहले बोले अमित शाह, बताया क्या है INC-NC का असली एजेंडा
पिता के साथ गणपति दर्शन के लिए पहुंची श्रद्धा कपूर, तस्वीरें वायरल
महाराष्ट्र चुनाव में जीत के लिए BJP की खास प्लानिंग, नितिन गडकरी को दी बड़ी जिम्मेदारी
'RCB का कैप्टन कैसा हो, KL जैसा हो', दिलीप ट्रॉफी 2024 के दौरान राहुल के नाम के लगे नारे
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार