हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजी12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Realme 13 5G सीरीज, जानें फीचर्स और कीमत
Realme 13 Series Launched: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. रियलमी 13 सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन्स उतारे हैं.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 29 Aug 2024 03:23 PM (IST)
(रियलमी का 13 5जी सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च)
Source : Realme India/X
Realme 13 Series Launched: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. रियलमी 13 सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन्स उतारे हैं. इसमें Realme 13 5G और Reame 13+ 5G स्मार्टफोन शामिल है. इस सीरीज के टॉप वेरिएंट में कंपनी ने 12जीबी रैम के साथ ही 256जीबी स्टोरेज प्रदान कराई है.
Realme 13 5G स्पेसिफिकेशंस
— realme (@realmeIndia) August 29, 2024रियलमी 13 5जी स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बताएं तो इसके स्पेक्स शानदार हैं.
डिस्प्ले- इसमें 6.72 इंच FHD प्लस डिस्प्ले दिया गया है.
एंड्रॉयड- ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
सिक्योरिटी- स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.
प्रोसेसर- इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया हुआ है.
रैम और स्टोरेज- स्मार्टफोन में 8जीबी रैम के साथ ही 256जीबी स्टोरेज भी प्रदान कराई गई है.
कैमरा- इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी के लिए फोन में एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
बैटरी- इस फोन में कंपनी ने 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी है.
कीमत- 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी है. वहीं 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है.
Realme 13+ 5G स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले- Realme 13+ 5G में आपको एमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले प्रदान कराया गया है.
एंड्रॉयड- ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
सिक्योरिटी- सेफ्टी के लिए फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक भी दिया गया है.
प्रोसेसर- परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में एक MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है.
रैम और स्टोरेज- इस फोन में 12जीबी रैम के साथ ही 256GB तक की इनटरनल स्टोरेज दी गई है.
कैमरा- Realme 13+ 5G में भी 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. सेल्फी के लिए इसमें भी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी- पावर के लिए इस फोन में भी 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है.
कीमत- Realme 13+ 5G के 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये है. 8GB+256GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है. वहीं 12GB+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी है.
यह भी पढ़ें:
Published at : 29 Aug 2024 03:22 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें! 'पूरा नॉर्थईस्ट जलेगा' वाले बयान के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
कंगना रनौत बोलीं, 'मुझे रेप की धमकियां मिल रहीं, मेरी आवाज नहीं दबा सकते'
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ में किस बात पर होती है लड़ाई? जानकर छूट जाएगी हंसी
कौन है ये महिला, जिसने पाकिस्तान में कर दिया कांड; कोर्ट में वकील ने भी बोल दिया- ये पागल हो गई है
आलोक वत्स, बीजेपी नेता