Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

2 दिन बाद लॉन्च हो रहा IQOO 12, 2 मिलियन से ज्यादा है AnTuTu स्कोर, यहां जानिए स्पेक्स और कीमत

1 वर्ष पहले 17

IQOO 12 5G: भारत का पहला फोन जिसमे आपको क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC मिलेगी, वह 2 दिन बाद लॉन्च होने वाला है. इसकी कीमत भी सामने आ गई है.

IQOO 12 5G launching on 12th December check price specs and availability 2 दिन बाद लॉन्च हो रहा IQOO 12, 2 मिलियन से ज्यादा है AnTuTu स्कोर, यहां जानिए स्पेक्स और कीमत

आईक्यू स्मार्टफोन ( Image Source : Twitter/@LoserAnant )

IQOO12 5G Price: महज 2 दिन बाद मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन IQOO 12 भारत में लॉन्च होने वाला है. स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग कंपनी ने 5 दिसंबर से शुरू कर दी थी. हालांकि अब ये बंद हो चुकी है. IQOO 12 5G को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. मोबाइल फोन आपको  12/256GB और 61/512GB स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगा. स्मार्टफोन की कीमत अमेजन ने पहले ही गलती से लीक कर दी है. IQOO 12 5G के बेस यानि 12/256GB की कीमत 52,999 रुपये है जबकि 16/512GB वेरिएंट को आप 57,999 रुपये में खरीद पाएंगे.

स्पेसिफिकेशन 

इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी ने बताया कि इस फोन का AnTuTu स्कोर 2 मिलियन से भी ज्यादा है. जिन लोगों को नहीं पता कि AnTuTu स्कोर क्या होता है तो दरअसल, AnTuTu स्कोर कई टेस्ट को मिलाकर एक सम्रग यानि टोटल स्कोर होता है. इस स्कोर के जरिए कंपनियां ये बताती हैं कि फोन की ओवरऑल परफॉर्मन्स कैसी है. परफॉर्मन्स को ही एक स्कोर से डिनोट किया जाता है. इस टेस्ट को करने के लिए एक सॉफ्टवेयर आता है जो अब गूगल प्लेस्टोर में नहीं है क्योकि ये ऐप प्राइवेसी को खंडित कर रहा था. 

IQOO 12 में आपको फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, साथ ही फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी.  मोबाइल फ़ोन में 6.78 इंच की LTPO अमोलेड डिस्प्ले 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का कैमरा कंपनी देगी.  

ऐसे ग्राहक जिन्होंने फोन को प्री-बुक किया है उन्हें कंपनी फोन को आम लोगों से एक दिन पहले खरीदने का मौका देगी.

लॉन्च हुआ Realme GT 5 Pro

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने GT सीरीज के तहत एक नया फोन घरेलू बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी ने Realme GT 5 Pro को चीन में लॉन्च किया है जिसमें क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट मिलता है. मोबाइल फोन को कंपनी ने 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें रेड रॉक, स्टारी नाइट और ब्राइट मून शामिल है. प्राइस की बात करें तो चीन में कंपनी ने Realme GT 5 Pro को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 12/256GB की कीमत 3,399 युआन (लगभग 39,900 रुपये),16/512GB की कीमत 3,999 युआन (लगभग 46,900 रुपये) और 16/1TB की कीमत 4,299 युआन (लगभग 50,400 रुपये ) है.

यह भी पढ़ें:

OnePlus 10 Pro 5G पर मिल रहा 22,000 रुपये का डिस्काउंट, अब सिर्फ इतनी रह गई फोन की कीमत

Published at : 10 Dec 2023 09:22 AM (IST) Tags: Tech news iQOO 12 5G हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi
Read Entire Article