Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

2018 के बाद पहली बार VI ने एक महीने में खोए इतने कम यूजर्स, Jio ने जोड़े 32 लाख नए कनेक्शन 

1 वर्ष पहले 25

Vi Mobile users: वोडाफोन-आइडिया ने मर्जर के बाद से पहली बार सबसे कम यूजर्स एक महीने में खोए हैं. वहीं, जियो और एयरटेल ने कई लाख यूजर्स इस दौरान जोड़े हैं.

Vi limits its mobile user loss to below 50000 in august after Merger in 2018 2018 के बाद पहली बार VI ने एक महीने में खोए इतने कम यूजर्स, Jio ने जोड़े 32 लाख नए कनेक्शन 

वोडाफोन-आइडिया ( Image Source : Fortuneindia )

वोडाफोन-आइडिया ने अगस्त 2023 महीने में पहली बार अपने यूजरबेस लॉस को 50,000 से कम में रखा है. ऐसा 2018 में VI के मर्जर के बाद से पहली बार हुआ है जब एक महीने में कंपनी ने सिर्फ 49,782 यूजर्स खोए हैं. ET की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा एकत्रित टेल्को ग्राहक संख्या से ये भी पता चला है कि अगस्त में रिलायंस जियो ने एयरटेल के मुकाबले ज्यादा मोबाइल यूजर्स हासिल या अपने नेटवर्क के साथ जोड़े हैं.

'Jio Bharat' मोबाइल से बढ़े कंपनी के सब्सक्राइबर्स 

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि जियो ने जुलाई में लॉन्च किये अपने कम लागत वाले इंटरनेट-सक्षम फीचर फोन 'जियो भारत' की वजह से राज्य संचालित भारत संचार निगम (BSNL) के बड़े पैमाने पर ग्राहकों को पकड़ लिया और ग्रामीण बाजारों में लाभ कमाया. जियो ने अगस्त महीने में 3.24 मिलियन मोबाइल यूजर्स जोड़े, जबकि एयरटेल ने 1.21 मिलियन अतिरिक्त यूजर्स इस दौरान अपने नेटवर्क के साथ जोड़े. TRAI के डेटा के मुताबिक, बीएसएनएल ने इसी अवधि में 2.22 मिलियन मोबाइल यूजर्स खो दिए हैं.

2018 के बाद से पहली बार कंपनी ने खोए इतने कम यूजर्स 

ट्राई के आंकड़ों से पता चला कि अगस्त में वीआई ने केवल 49,782 मोबाइल यूजर्स खोए हैं. ये कंपनी के लिए एक अच्छा संकेत हैं. VI लगातार अपने यूजरबेस को बनाये रखने और लोगों को आकर्षित करने के लिए पॉकेट फ्रेंडली प्लान लॉन्च कर रही है. कंपनी ने बिंज ऑल नाइट जैसी सुविधा यूजर्स को दी है.
बता दें, मर्जर के बाद से VI के लिए किसी एक महीने में ये सबसे कम यूजर्स हानि है. इससे पहले वोडाफोन-आइडिया ने अक्टूबर 2019 में 1,89,901 यूजर्स खोए थे जो कंपनी के लिए किसी एक महीने में सबसे कम थे.

बढ़ी मोबाइल यूजर्स की संख्या

ट्राई के डेटा के मुताबिक, अगस्त में जियो के मोबाइल यूजर्स बढ़कर 445.73 मिलियन हो गए, जबकि एयरटेल के कुल यूजर्स 376.46 मिलियन हो गए हैं. वहीं, VI के मोबाइल उपयोगकर्ता की संख्या लगभग 228.28 मिलियन पर अनचेंज्ड रही, जबकि बीएसएनएल की संख्या गिरकर 95.83 मिलियन हो गई है. जियो और एयरटेल के यूजर्स बढ़ने और बीएसएनएल के नुकसान के संयोजन से अगस्त के अंत में भारत के मोबाइल यूजर्स की संख्या 0.19% बढ़कर लगभग 1.148 बिलियन हो गई है.  वहीं, समग्र वायरलेस टेली-डेंसिटी जुलाई में 82.38% से मामूली बढ़कर अगस्त में 82.48% हो गई है.

यह भी पढ़ें:

Instagram में मिलेगा iPhone वाला ये फीचर, अब स्टोरी होंगी और आकर्षक 

Published at : 17 Nov 2023 10:00 AM (IST) Tags: Tech news Vodafone Idea हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi
Read Entire Article