होमटेक्नोलॉजी5 मिनट में 100% चार्ज, Realme की नई 320W सुपरसोनिक टेक्नोलॉजी मचाएगी धमाल
Realme Supersonic Charge Technology: रियलमी 14 अगस्त को चीन में अपना नया 320 वाट का फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश करने जा रही है. इसके साथ ही कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स भी पेश कर सकती है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 13 Aug 2024 06:29 PM (IST)
(रियलमी का फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी होगा लॉन्च)
Source : Realme India/X
Realme Supersonic Charge Technology: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जल्द ही अपनी नई सुपरसोनिक चार्ज टेक्नोलॉजी लॉन्च करने वाली है. इस तकनीक से महज 5 मिनट में स्मार्टफोन 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा. कंपनी दुनिया की सबसे फास्ट मोबाइल चार्जिंग को लाने वाली है. वहीं पहले माना जा रहा है था कि कंपनी 300 वाट फास्ट चार्जिंग लाने वाली है लेकिन कंपनी ने बताया कि वह 320W सुपरफास्ट चार्ज तकनीक लाने वाली है. इस तकनीक के आने से स्मार्टफोन को चार्ज करना काफी आसान हो जाएगा.
इस दिन होगा लॉन्च
— realme (@realmeIndia) August 12, 2024Realme ने अपने टीजर में बताया है कि कंपनी 14 अगस्त को चीन में अपनी 320W SuperSonic Charge सॉल्यूशन टेक्नोलॉजी को पेश करने वाला है. कंपनी के अनुसार ये तकनीक महज 35 सेकेंड में स्मार्टफोन को 0 से 17 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है. इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि इस फास्ट चार्ज तकनीक के साथ कंपनी 4 नए इनोवेशन भी पेश करने वाली है.
Xiaomi को मिलेगी टक्कर
रियलमी का यह फास्ट चार्जर पिछले साल पेश किया गया 240W फास्ट चार्ज का अपडेट है. कंपनी ने पिछले साल अपने स्मार्टफोन GT5 के साथ इस चार्ज तकनीक को पेश किया था. इस स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी मिलती है जिसे यह तकनीक महज 80 सेकेंड में 20 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है.
इसके साथ ही बता दें कि रियलमी का ये फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी शाओमी के 300W चार्जिंग को सीधी टक्कर देगा. जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी (Xiaomi) का 300 वाट वाली चार्जिंग तकनीक 4100 एमएएच वाली बैटरी को महज 2 मिनट 12 सेकेंड में 50 फीसदी तक चार्ज कर देता है.
5 मिनट में होगा फुल चार्ज
Realme की ये नई फास्ट चार्जिंग तकनीक स्मार्टफोन की दुनिया में एक नई क्रांति लेकर आएगी. वहीं कंपनी के अनुसार ये नया फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन स्मार्टफोन को 3 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा. वहीं ये तकनीक मात्र 5 मिनट में बैटरी को 100 फीसदी तक चार्ज कर देगा. ऐसे में कंपनी इस नई तकनीक को अपने नए और लेटेस्ट स्मार्टफोन के साथ पेश कर सकती है.
यह भी पढ़ें:
Microsoft का चौंकाने वाला फैसला, इस दिन से बंद हो जाएगा Paint 3D ऐप
Published at : 13 Aug 2024 06:29 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
अरशद नदीम ने की आतंकी संगठन के नेताओं से मुलाकात! लश्कर के हैंडल से ट्वीट हुई फोटो
बल्लभगढ़ पहुंचीं अलका लांबा, कहा- महिला आरक्षण विधेयक को तुरंत लागू करे बीजेपी सरकार
15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर 8 फिल्मों का शंखनाद
जापान में बिकेंगी Made In India कारें, पीयूष गोयल बोले- समय बदल रहा है!
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य