होमटेक्नोलॉजी5000mAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Realme C63 5G स्माकर्टफोन, कीमत महज इतनी
Realme C63 5G: इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का का HD+ डिस्लेा उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz तक का रिफ्रेश रेट देता है. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 12 Aug 2024 11:26 PM (IST)
(रियलमी का 5जी स्मार्टफोन हुआ लॉन्च)
Source : Realme India
Realme C63 5G: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपना नया 5जी स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है. Realme C63 5G में 128 जीबी का स्टोरेज भी मिल जाता है. साथ ही फोन में 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
Realme C63 5G के फीचर्स
— realme (@realmeIndia) August 12, 2024रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का का HD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz तक का रिफ्रेश रेट देता है. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है. ये फोन 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ उतारा गया है. वहीं फोन में एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिससे फोन की स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही ये फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 रियलमी यूआई 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आया है.
कैमरा सेटअप
अब इस नए स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 32MP का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. साथ ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी दिया हुआ है. वहीं ये फोन आईपी 64 रेटेड के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होता है. बैटरी के लिए स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 10 वाट के क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि realme C63 5G को कंपनी ने स्टार्री गोल्ड और फॉरेस्ट ग्रीन जैसे दो रंगों में उतारा है. वहीं फोन के 4GB+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट कि कीमत 10,999 रुपये रखी है. वहीं फोन पर बैंक ऑफर मिल रहा है जिसके बाद इसे 9999 रुपये में खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट कि कीमत 11999 रुपये रखी गई है.
इसके अलावा फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट कि कीमत 12999 रुपये तय की गई है. इस फोन की सेल 20 अगस्त 2024 से शुरू होने वाली है. वहीं इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट से भी खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
आप भी Microwave Oven में खाना करते हैं गर्म तो हो जाएं सावधान, होते हैं कई बड़े नुकसान
Published at : 12 Aug 2024 11:26 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
मुस्लिमों के लिए घर बनाने की स्कीम लाया ये भारतीय मूल का शख्स, अमेरिका में मच गया बवाल
कोंकण के लोगों पर मुन्नवर फारूकी के बयान से विवाद, BJP नेता बोले, 'ये हरा सांप बहुत...'
'गरम मसाला' थी अक्षय कुमार के करियर की सबसे मुश्किल फिल्म, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
15 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल से मिलेंगे PM मोदी, साथ खाएंगे खाना?
डॉ. शाह आलममहानिदेशक, चंबल संग्रहालय