हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजी50MP कैमरा 12GB रैम वाले iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन की पहली सेल आज, धुंआधार हैं फीचर्स
iQOO Z9s Pro Sale:कंपनी ने अपनी इस लेटेस्ट सीरीज में iQOO Z9s और प्रो मॉडल को उतारा है. वहीं प्रो मॉडल की आज पहली सेल है जो ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) के जरिए होने वाली है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 23 Aug 2024 10:55 AM (IST)
(आईकू जेड9एस प्रो की आज पहली सेल)
Source : iQOO
iQOO Z9s Pro Sale: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू ने हालही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन जेड9एस प्रो को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. अब आज इस स्मार्टफोन की पहली सेल होने वाली है. बता दें कि कंपनी ने अपनी इस लेटेस्ट सीरीज में iQOO Z9s और प्रो मॉडल को उतारा है. वहीं प्रो मॉडल की आज पहली सेल है जो ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) के जरिए होने वाली है. वहीं इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कमाल के फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं.
iQOO Z9s Pro के फीचर्स
आईकू के इस स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से होने वाली है. वहीं पहली लॉन्च सेल में कंपनी अपने ग्राहकों को कई सारे डिस्काउंट ऑफर्स भी मुहैया करा सकती है. iQOO Z9s सीरीज में कंपनी ने एक कर्व्ड डिस्प्ले के साथ रिंग लाइट वाला स्क्वरकल कैमरा मॉड्यूल सेटअप दिया हुआ है.
iQOO Z9s प्रो में कंपनी ने 6.67 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. वहीं इसमें 4,500 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है जो तेज धूप में भी आपको क्लीयर डिस्प्ले प्रदान करता है.
iQOO Z9s Pro: कैमरा और बैटरी
इसके अलावा फोन को कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ उतारा है. ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 720 GPU दिया हुआ है. इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX882 के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा प्रदान कराया है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. पावर के लिए फोन में 5,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 80W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, वेट टच टेक्नोलॉजी, लिक्विड कूलिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई है.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने iQOO Z9s Pro को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उतारा है. फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है. वहीं स्मार्टफोन के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 26,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है.
कंपनी ने फोन को वीगन लेदर बैक के साथ लक्स मार्बल और फ्लेमबॉयंट ऑरेंज जैसे रंगों के साथ उतारा है. इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से साथ ही अमेजन से भी खरीद सकते हैं. वहीं इस फोन पर कंपनी 3 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध करा रही है.
यह भी पढ़ें:
Cristiano Ronaldo ने बनाया YouTube चैनल, जानें एक दिन में कितनी हो रही कमाई
Published at : 23 Aug 2024 10:55 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली
'स्त्री 2' की बंपर कमाई देखकर 'तारा सिंह' भी हो गए हैरान
राजस्थान में शुरू होने वाला है खेला! गोविंद डोटासरा का BJP पर निशाना, 'वसुंधरा राजे चुपचाप...'
'मैं ऐसी राष्ट्रपति बनूंगी जिसके पास कॉमन सेंस होगा', ट्रंप के देश राख में तब्दील होने के बयान पर कमला हैरिस ने कसा तंज
डॉ. सौम्या गुर्जरमेयर, जयपुर ग्रेटर निगम