हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजी8MP कैमरा के साथ एंट्री मारेगा Realme Pad 3, फीचर्स और डिजाइन होगा बेहद धांसू
Realme Pad 3: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी जल्द ही भारत में अपना एक नया टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है. इस टैबलेट को कंपनी 8 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ लॉन्च कर सकती है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 25 Aug 2024 03:28 PM (IST)
(जल्द लॉन्च होगा रियलमी का नया टैबलेट)
Source : Realme
Realme Pad 3: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही भारत में अपना एक नया टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है. इस टैबलेट को कंपनी 8 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल, रियलमी का पैड 3 (Realme Pad 3) टैबलेट कई सर्टीफिकेशंस में नजर आ चुका है. वहीं इसे हालही में भारतीय सर्टीफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी देखा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस टैबलेट को जल्द ही बाजार में उतारा जा सकता है. ये टैबलेट Realme Pad 2 का सक्सेसर होने वाला है.
यहां हुआ स्पॉट Realme Pad 3
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Realme Pad 3 को हालही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर स्पॉट किया गया है. यहां पर इसका मॉडल नंबर RMP2402 बताया जा रहा है. ऐसे में अब Realme Pad 3 टैबलेट की लॉन्चिंग जल्द ही बाजार में की जा सकती है. हालांकि इस टैबलेट के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की गई है.
क्या हो सकते हैं फीचर्स
जानकारी के अनुसार Realme Pad 3 में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा उपलब्ध कराया जा सकता है. ये कैमरा 3264×2448 रिजॉल्यूशन वाले सेंसर के साथ आ सकता है. वहीं टैबलेट के फ्रंट में एक 5 मेगापिक्सल के कैमरा के होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसका अपर्चर f/2.2 हो सकता है.
बता दें कि ये रेडमी पैड 2 का सक्सेसर होने वाला है जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था.
इसीलिए माना जा रहा है कि रियलमी पैड 3 भी एक बजट फ्रेंडली टैबलेट होने वाला है. इस आगामी टैबलेट में 11.52 इंच का 2K एलसीडी वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. इसके अलावा ये टैबलेट मीडियाटेक का हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस हो सकता है.
कितनी होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठा है. लेकिन माना जा रहा है कि इस टैबलेट को 20 हजार रुपये तक की रेंज में उतारा जा सकता है. वहीं इस टैबलेट के इस साल के अंत तक बाजार में उतारे जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:
कौन हैं Pavel Durov जिन्हें फ्रांस में किया गया गिरफ्तार, जानें कितनी है इनकी नेट इनकम
Published at : 25 Aug 2024 03:27 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्याएं...', कगंना रनौत के बयान पर बवाल, कांग्रेस ने की ये मांग
बीजेपी का सदस्यता अभियान 1 सितंबर से शुरू, हिमाचल में इतने लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य तय
लैविश लाइफ जीता है ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का ये कंटेस्टेंट, जानें नेटवर्थ
कौन है 70000 करोड़ की संपत्ति का मालिक भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर?
कुशाग्र राजेंद्र