हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीऐस्ट्रोAaj Ka Rashifal: वृश्चिक और कुंभ राशि के बिजनेसमैन आज हो सकते हैं परेशान, ज्योतिषाचार्य से जानें 05 सितंबर का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 05 September 2024: आज का दिन अहम है. आज कुंभ राशि वाले अपने बिजनेस में किसी प्रकार की गलती ना होने दें, पढ़ें अन्य राशियों का हाल, जानें आज का राशि फल (Horoscope Today).
By : पंडित सुरेश श्रीमाली | Updated at : 04 Sep 2024 10:00 PM (IST)
आज का राशिफल
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों को आज पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. बिजनेस करते हैं तो विनम्रता बनाकर रखें, आपकी वाणी से आपका बिजनेस बनता है. बिजनेस में पुराने हैं तो आज विस्तार करने के बारे में सोच सकते हैं. अपने आप को पॉजीटिव रखें, आज किसी बात को लेर मन खराब हो सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वाले स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा. आज आप बॉस को प्रसन्न करने में सफल होंगे. वर्कप्लेस पर सीनियर और जूनियर के बीच तालमेल बना कर चलें. किसी को प्रोजेक्ट को लांच करने की सोच रहे हैं तो आप आज तरक्की हाथ लगेगी.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों का वर्कप्लेस पर लोगों से साथ कम्पटिशन शुरु हो सकता है. मेहनत का फल आज नहीं तो कल जरुर मिलेगा. किसी भी तरह की निराशा को अपने मन में ना रखें. बिजनेस में किसी काम को शुरु करना चाहते हैं तो रुकावट आ सकती है.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वाले आज किसी भी जिम्मेदारी को लेने से पहले जांच लें, कि आप उसे अच्छे से निभा पाएंगे या नहीं. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले बिजनेसमैन किसी पर भी आँख बंद करके भरोसा न करें क्योंकि आपके साथ विश्वासघात होने की संभावना है. हंसी मजाक में लोगों की भावनाओं को आघात ना करें.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वाले आज पैसों का इंवेस्टमेंट करते समय सावधानी बरतें. आज वर्कप्लेस पर अपने काम को समय पर पूरा कर पाएंगे.जॉब करने वालों को ऑफिस में मामूली बातों पर तनाव न लें. बिजनेसमैन को आर्थिक संकट की स्थिति में किसी से मदद लेने पड़ सकती है.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों का मन आज अशांत रहेगा. को-वर्कर के साथ अपने अंहकार को साइड में रखकर बात करें. बिजनेस में किसी तरह की जल्दबाजी ना करें. एक गलत निर्णय आपको भविष्य में मुश्किल में डाल सकता है. किसी से झूठे वायदे ना करें.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वाले आज करियर के क्षेत्र में असफलता को देखकर परेशान न हो, बल्कि असफलताओं के जरिए अपनी कमी को पहचानने का और उनसे सीखने का प्रयास करें. आज आपका किसी से विवाद हो सकता है अपने आप को शांत रखने की कोशिश करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के काम आज जल्द ही बनेंगे. बिजनेसमैन समस्याओं में उलझने के बजाय उनसे बाहर निकलने के उपाय ढूंढें.नए अवसर की तलाश कर रहें बिजनेसमैन को अपने दिमाग को सक्रिय रखना होगा तभी उन्हें जल्दी ही अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वाले आज वर्कप्लेस पर अपने कार्य के प्रति समर्पित दिखाई देंगे. कार्य के प्रति समर्पण आपको प्रमोशन जल्दी दिलाने में मदद करेगा. लाइफ पार्टनर का सपोर्ट आपको मिलेगा, जिनकी मदद से आप समस्याओं के भंवर से बाहर निकल पाएंगे.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों का भाग्य आज चमक सकता है. बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो सोशल मीडिया की मदद लें. बिजनेसमैन के पूर्व में किए गए बिजनेस के छोटे-छोटे निवेशों से लाभ कमा सकेंगे. जिस कारण उनका दिन मंगलमय बीतेगा.
कुंभ राशि (Aquarius)- आज का दिन कुंभ राशि वाले बिजमेसमैन के फेवर में नहीं रहेगा. आज अपने टारगेट पर फोकस करें. आज इंवेस्टमेंट सोच समझ कर करें, आका पैसा फंस सकता है. स्टूडेंट्स आज दोस्तों के साथ समय बर्बाद ना करें.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों का रिश्ता आज लव पार्टनर या लाइफ पार्टनर के साथ मजबूत होगा. जॉब करने वालों को को कर्म प्रधान रहना है, फिजूल की बातों को न तो ऑफिस में महत्व दें और न ही ऑफिस के बाहर.
Published at : 04 Sep 2024 10:00 PM (IST)
हरियाणा में BJP की लिस्ट जारी होते ही बड़ा झटका, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा
ममता सरकार का बड़ा एक्शन! RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के बाद इस 'करीबी' पर गिरी गाज
हिंदी में नहीं हो रही रिलीज, फिर भी 100 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है विजय की 'गोट'
6 ओवर में बना डाले 113 रन, फिर 9 ओवर में चेज किए 154 रन; ट्रेविस हेड की पारी और ऑस्ट्रेलिया की जीत से सब हैरान
गुंजन मिश्रापर्यावरणविद्