Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

Abdul Razzaq On Aishwarya Rai : 'इन छछूंदरों की परवरिश ही गलत है', ऐश्वर्या राय पर भद्दी टिप्पणी करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक को प्रियंका चतुर्वेदी की खरी-खरी

1 वर्ष पहले 21

Abdul Razzaq Comment: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के आलराउंड अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या रॉय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिस पर विवाद खड़ा हुआ है. इसके बाद उन्होंने माफी मांगी है.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 15 Nov 2023 07:45 AM (IST)

 'इन छछूंदरों की परवरिश ही गलत है', ऐश्वर्या राय पर भद्दी टिप्पणी करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक को प्रियंका चतुर्वेदी की खरी-खरी

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (फाइल फोटो) ( Image Source : PTI )

Abdul Razzaq Comment On Aishwarya Rai: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक पर शिवसेना (उद्धव गुट -UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने टिप्पणी करने वाले अब्दुल रज्जाक और उनके पास बैठकर हंसने वाले शाहिद अफरीदी समेत अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तुलना "छछूंदर" से की है. प्रियंका ने कहा है कि ऐसी भद्दी टिप्पणियों के बावजूद ऐश्वर्या राय का कद बरकरार रहेगा.

प्रियंका चतुर्वेदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मंगलवार को लिखा, "खुद को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बताने वाले कुछ 'छछूंदरों' ने ऐश्वर्या राय के बारे में भद्दी टिप्पणियां कीं. ये सभी छछूंदर जो टिप्पणी पर हंस रहे थे और ताली बजा रहे थे, उन्होंने केवल उनकी दयनीय परवरिश को उजागर किया है. उनकी भद्दी टिप्पणियों के बावजूद ऐश्वर्या का कद हमेशा बड़ा बना रहेगा."

Some छछून्दरs who identify themselves as former cricketers of Pakistan made vile comments about Aishwarya Rai. All these छछून्दरs who were laughing&clapping to the comment have only exposed their pathetic upbringing. Aishwarya continues to stand tall despite& inspite their…

— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) November 14, 2023

अब्दुल रज्जाक ने की थी ये टिप्पणी

आपको बता दें कि अब्दुल रज्जाक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को सुधारने के बारे में बात कर रहे हैं. वह कहते हैं, "हम वास्तव में अपनी क्रिकेट प्रदर्शनों को सुधारने का मजबूत इरादा नहीं रखते. यह वैसा ही है जैसा आप सोचते हैं कि आप ऐश्वर्या (राय) से शादी करेंगे और आपको एक नेक स्वभाव वाला बच्चा मिलेगा. ऐसा कभी नहीं होगा. सबसे पहले आपको अपना इरादा ठीक करना होगा."

अब्दुल रज्जाक ने मांगी माफी, शाहिद अफरीदी ने बजाई थी ताली
जब अब्दुल रज्जाक ने ये बात कही तब पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ियों के साथ उमर गुल और शाहिद अफरीदी भी वहां थे. दोनों ने बाकी खिलाड़ियों के साथ हंसते हुए तालियां बजाई थी. इस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों की खूब खरी खोटी सुनाई जिसके बाद अब्दुल रज्जाक ने माफी मांगी.

उन्होंने कहा, "मैं क्रिकेट से जुड़ा उदाहरण दे रहा था और उसी के बारे में बात कर रहा था लेकिन जुबान फिसलने पर ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया. मेरा इरादा ऐसा नहीं था. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं."

शाहिद अफरीदी ने भी कहा कि रज्जाक की बात पर सब हंस रहे थे इसलिए मुझे भी हंसी आ गई. जब मैं घर लौटा तो रज्जाक ने जो कहा था उसका क्लिप शेयर करने के बाद मुझे समझ में आया तो मैं बेहद असहज हुआ. ऐसी टिप्पणी किसी के बारे में नहीं की जानी चाहिए."

शोएब अख्तर ने कहा - किसी महिला के बारे में ऐसी बात ठीक नहीं

पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भी टिप्पणी की निंदा की और कहा कि मजाक दूसरी बात है लेकिन इस तरह का उदाहरण देना बिल्कुल उचित नहीं है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "किसी भी महिला का इस तरह से अपमान नहीं किया जाना चाहिए. जो लोग अब्दुल रज्जाक के साथ बैठकर इन बातों पर तालियां बजा रहे थे और हंस रहे थे उन्हें तुरंत इसका विरोध करना चाहिए था.

ये भी पढ़ें :Abdul Razzaq on Aishwarya Rai: अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या पर की भद्दी टिप्पणी, इवेंट में साथ बैठे थे शाहिद अफरीदी समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स

Published at : 15 Nov 2023 07:45 AM (IST) Tags: Aishwarya Rai abdul razzaq Priyanka Chaturvedi हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

Read Entire Article