हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीहेल्थAcro Yoga: तेजी से घटाना है वजन और पाना है सेलिब्रिटीज वाला फिगर तो ट्राई करें Acro Yoga, दिखेंगे कमाल के फायदे
आजकल एक्रो योगा काफी ट्रेंड में है. हर दिन योगाभ्यास से शरीर और दिमाग बेहतर बनता है. इससे शारीरिक क्षमता बढ़ती है और मानसिक विकास होता है. योगा की प्रैक्टिस के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 09 Sep 2024 08:04 PM (IST)
आजकल एक्रो योगा काफी ट्रेंड में है. हर दिन योगाभ्यास से शरीर और दिमाग बेहतर बनता है. इससे शारीरिक क्षमता बढ़ती है और मानसिक विकास होता है. योगा की प्रैक्टिस के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
एक्रो योगा एक तरह का फिजिकल एक्सरसाइज है, जो योग और कलाबाजी को एक साथ जोड़ता है. इसमें चीयरलीडिंग्स, डांस एक्रो और सर्कस आर्ट की झलक देखने को मिलती है. हालांकि, आप चाहें तो इसे अकेले भी कर सकते हैं. लेकिन ज्यादातर दो लोग या ग्रुप में इसकी प्रैक्टिस की जाती है.
एक्रो योग में पूर्ण एकाग्रता और ध्यान की जरूरत होती है. हर दिन दो से तीन मिनट तक इस पोज की प्रैक्टिस करने से एकाग्रता बढ़ता है और दिमाग तेजी से चलता है. मस्तिष्क के लिए यह फायदेमंद माना जाता है.
योग और कलाबाजी से शरीर में काफी खिंचाव होता है. इससे बॉडी फ्लैक्सिबिलिटी बढ़ती है. इसमें शरीर के सभी जोड़ और मांसपेशियां भाग लेती हैं. इसलिए सभी के लिए बेहतर मानी जाती है.
किसी भी तरह का एक्सरसाइज डोपामाइन हार्मोन को रिलीज करता है, जो मानसिक सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. एक्रो योग की रोजाना प्रैक्टिस बॉडी को फ्लैक्सिबल बनाने के साथ मन को शांत रखने का काम करता है.
एक्रो योग एक डायनेमिक वर्कआउट है, जो शरीर की मांसपेशियों को जाकत देती ही. इसे करने से शरीर मजबूत बनता है और उसकी कार्यक्षमता में सुधार होता है. इससे किसी काम को करते हुए जल्दी थकान नहीं होती है.
Published at : 09 Sep 2024 08:04 PM (IST)
BJP के संपर्क में कांग्रेस-JMM के इतने विधायक, झारखंड में हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा दावा
भारत में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि, केंद्र सरकार ने किया आधिकारिक ऐलान
अमिताभ नहीं ‘शोले’ के इस चार्मिंग एक्टर पर फिदा थीं जया बच्चन, जानें नाम
श्रीलंका ने 'बैजबॉल' को पीटा, 10 साल बाद मिली जीत; अपने ही घर में बुरी तरह हारा इंग्लैंड
उमेश चतुर्वेदी