AI voice scam : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वॉयस स्कैम में कभी भी पैनिक होकर कोई कदम न उठाएं. पहले बात करने वाले के बारे में अन्य परिचित लोगों से पुष्टि करें फिर कदम उठाएं.
AI स्कैम ( Image Source : ABO Live )
AI voice scam : सोशल मीडिया और फोन कॉल के जरिए आने स्कैम के मामले खूब सुने होंगे, लेकिन हाल ही में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें साइबर फ्रॉड करने वालों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया है और इसके जरिए एक महिला को चूना लगाया है. दरअसल एक महिला के पास उसके भतीजे का फोन कॉल आता है, जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया था.
इस कॉल में महिला का भतीजा अपने आप को कनाडा में बताता है और कहता है कि उसका एक्सीडेंट हो गया है. जिस वजह से उसे जुर्माने की राशि भरनी है, इसके लिए उसे 1.4 लाख रुपये की जरूरत है. महिला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वॉयस स्कैम को अपने भतीजे की आवाज समझ कर बताए गए अकाउंट में 1.4 लाख रुपये जमा करा देती है और इस तरीके से ठगी का शिकार बनती है. अगर आपको इस स्कैम से बचना है तो यहां हम इससे बचने के टिप्स बता रहे हैं, जो आपके लिए AI वॉयस स्कैम से बचने में सहायक हो सकते हैं.
एआई वॉयस स्कैम से बचने के तरीके
- कभी भी फोन पर पर्सनल जानकारी न दें जब तक कि आप कॉलर की पहचान के बारे में निश्चित न हों.
- यदि कोई परिवार या रिश्तेदार बनकर पैसे की मांग कर रहा है तो तुरंत पैसे भेजने से बचें और एक बाद उसके नंबर पर कॉल करें या परिवार के अन्य किसी सदस्य से बात करके स्थिति की गंभीरता की जांच कर लें.
- उन कॉल करने वालों से सावधान रहें जो तत्काल पैसे या पर्सनल जानकारी मांगते हैं.
- यदि आपको किसी कंपनी के नाम से फोन किया जा रहा है और आपको कॉल करने वाले पर संदेह हो रहा है तो कॉल काट दें और सीधे कंपनी को वापस कॉल करें.
- लेटेस्ट एआई वॉयस स्कैम टेक्नोलॉजी से अवगत रहें.
- स्कैमर्स लगातार धोखाधड़ी के तरीके खोज रहे हैं ऐसे में किसी भी झांसे में आने से बचें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करें.
- यदि आपको संदेह है कि आपको एआई वॉयस स्कैम के लिए टारगेट किया जा रहा है, तो तुरंत साइबर पुलिस में इसकी रिपोर्ट करें.
यह भी पढ़ें :
एलन मस्क ने X पर लॉन्च किया जॉब सर्च फीचर, यूज करने में नहीं होगी दिक्कत! बहुत आसान हैं स्टेप्स