Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

AI की मदद लेकर खेला जा रहा ये गंदा खेल, 2 करोड़ से ज्यादा लोग इसमें लिप्त

1 वर्ष पहले 18

पिछले कुछ समय से AI का गलत इस्तेमाल कर फेक वीडियो और फोटो बनाने का चलन तेजी से बढ़ गया है. इस बीच एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है.

24 million people using such websites that let them undress women in photo through AI report AI की मदद लेकर खेला जा रहा ये गंदा खेल, 2 करोड़ से ज्यादा लोग इसमें लिप्त

प्रतीकात्मक फोटो ( Image Source : freepik )

AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से आप सभी अब तक जरूर वाकिफ हो गए होंगे. आपने कई तरह के AI टूल्स तो यूज भी कर लिए होंगे. AI जहां एकओर हमारे लिए फायदेमंद है तो वहीं, दूसरी ओर इसके गंभीर नुकसान भी हैं. नुकसान को देखते हुए ही AI पर कानून बनाने की बात लंबे समय से चल रही है. AI का इस्तेमाल गलत कामों में किया जा रहा है और इसका रेश्यो दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. इस बीच एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ समय में ऐसे ऐप्स और वेबसाइट की संख्या बढ़ी है जो AI का इस्तेमाल कर तस्वीरों और वीडियो से कपडे को हटाते हैं.

ग्रफिका नाम की एक सोशल नेटवर्क एनालिसिस कंपनी ने ये जानकारी शेयर की है कि 24 मिलियन लोग यानि 2.4 करोड़ लोग सितंबर महीने में उस वेबसाइट पर गए हैं जो AI की मदद लेकर कपड़ों को रिमूव करने की सर्विस प्रदान करती है. इनमें से ज्यादातर न्यूडिफाई नाम की सर्विस के मार्केटिंग के लिए पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया जा रहा है.

गंदे काम को सोशल मीडिया पर किया जा रहा प्रोमोट

रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स और रेड्डिट पर ऐसे लिंक्स की संख्या में इजाफा हुआ है जो यूजर्स को फोटो और वीडियो से कपड़े रिमूव करने की सुविधा देते हैं. विशेषकर ज्यादा सर्विसेस केवल महिलाओं के फोटो पर काम करती हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि महिलाओं की तस्वीरों को सोशल मीडिया से चुपचाप लिया जाता है और फिर उन्हें अनड्रेस कर शेयर किया जाता है. ऐसे लिंक्स की संख्या में 2400 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है.

स्कूली बच्चे भी कर रहे यूज 

इस तरह के ऐप्स और वेबसाइट से किसी का भी डीपफेक पोर्नोग्राफी वीडियो बनाया जा सकता है. प्राइवेसी एक्सपर्ट्स एआई तकनीक में प्रगति के कारण डीपफेक पोर्नोग्राफ़ी की बढ़ती पहुंच के बारे में चेतावनी दे रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन में साइबर सुरक्षा के निदेशक ईवा गैल्परिन ने कहा कि इस तरह के ऐप्स और वेबसाइट का इस्तेमाल स्कूली बच्चे से लेकर आम लोग हर दिन कर रहे हैं जो चिंता की बात है. 

यह भी पढ़ें:

Oneplus 12 और 12R की भारत में इस दिन होगी एंट्री, जानिए कितनी हो सकती है कीमत

Published at : 09 Dec 2023 01:49 PM (IST) Tags: Tech news Artificial Intelligence हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi
Read Entire Article