हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थALERT ! कोविड-19 की होने वाली है दस्तक, फिर से टेंशन बढ़ा रहा वायरस, जानें क्या कहती है WHO की रिपोर्ट
कोरोना वायरस एक गंभीर बीमारी है, जो दुनियाभर में एक बार फिर दस्तक देने लगी है.अमेरिका और साउथ कोरिया में इसके केस सामने आए हैं.इसके लक्षणों में बुखार,खांसी, सांस लेने में परेशानी और थकान शामिल हैं.
By : कोमल पांडे | Updated at : 01 Sep 2024 03:00 PM (IST)
Covid 19 Active Case : कोविड-19 एक बार फिर टेंशन बढ़ा रहा है. इसकी वापसी के संकेत मिल रहे हैं. 2020-21 तक तबाही मचा चुका कोरोना की चर्चा फिर से दस्तक दे सकता है. दरअसल, अमेरिका से लेकर साउथ कोरिया तक दुनिया के कई हिस्सों में इसके केस (Covid 19) आने शुरू हो गए हैं. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) का अनुमान है कि यूएसए के 25 राज्यों में कोरोना इंफेक्शन बढ़ रहा है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका के हॉस्पिटल में इस समय 4,000 से ज्यादा कोविड संक्रमित एडमिट हैं, जबकि साउथ कोरिया में भी इसके काफी केस हैं. WHO की रिपोर्ट बताती है कि 24 जून से 21 जुलाई तक 85 देशों में हर हफ्ते SARS-CoV-2 के औसतन 17,358 टेस्ट किए गए हैं. ऐसे में एक्सपर्ट्स सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.
भारत में कोरोना के कितने केस अभी एक्टिव
WHO की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में जून से जुलाई 2024 तक कोविड के 908 एक्टिव केस मिले हैं. इसमें 2 लोगों की मौत भी हुई है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि, भारत में हालात बाकी देशों की तरह गंभीर नहीं है लेकिन कोविड-19 से बचने के लिए अलर्ट रहना होगा. वायरस एक बार फिर सामने आ रहा है और इससे मौत भी बढ़ रही है तो स्थिति चिंताजनक भी हो सकती है. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानकारी दी है कि दुनिया में इस वायरस से करीब 26% मौतें हो गई हैं और 11% कोरोना केस में इजाफा हुआ है..
क्या कहता है स्वास्थ्य मंत्रालय
इस बार कोरोना का KP वैरिएंट चिंता बढ़ा रहा है, जो ओमिक्रॉन से जुड़ा है. जनवरी में ओमिक्रॉन पहली बार दुनिया में पहचाना गया. भारत में KP.2 पहली बार दिसंबर 2023 में ओडिशा में मिला था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड से पता चलता है कि देश के कई राज्यों में 279 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. असम, नई दिल्ली, गुजरात, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है.
इस बार कोरोना से बचने के उपाय
कोरोना भले ही एक बार फिर एक्टिव हो रहा है लेकिन भारत में हालात सामान्य हैं. जुलाई में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने संसद को बताया था कि देश में अभी कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. अस्पताल में कोविड केस में बढ़ोतरी नहीं हुई है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार इस पर नजर बनाए हुए है. देश में आबादी के हिसाब से वैक्सीन उपलब्ध है जो इससे बचने में मदद करेगी.
कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए क्या करें
1. हाथों को अच्छी तरह साफ रखें.
2. भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें.
3. सामाजिक दूरी बनाए रखें.
4. खांसी और छींक को कवर करें.
5. हेल्दी और पौष्टिक खाना खाएं, जैसे कि फल, सब्जियां और साबुत अनाज.
6. पर्याप्त नींद लें और तनाव कम करने के लिए योग और ध्यान करें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 01 Sep 2024 02:59 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
टारगेट किलिंग के बाद फिर निशाने पर हिंदू! अब छीनी जा रही नौकरी, 50 टीचर्स को देना पड़ा इस्तीफा
डायरेक्टर के कहने पर बदला नाम, कैंसर की हुईं शिकार... अब कंगना की फिल्म से दमदार वापसी करेंगी ये एक्ट्रेस
जबलपुर-हैदराबाद IndiGo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी! नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
6 दिन का टेस्ट मैच खेलेगा न्यूजीलैंड, जानें भारत ने कब खेला? ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान 34 साल से नहीं खेले
कुशाग्र राजेंद्र