हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीApple Watch Series 10: एप्पल ने लॉन्च की अपनी नई वॉच 10 सीरीज, बेहतरीन हेल्थ फीचर्स से है लैस
Apple Watch Series 10 Launched: एप्पल ने अपने मेगा इवेंट में नई वॉच 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस नई वॉच 10 सीरीज का डिजाइन काफी स्टाइलिश है जो लोगों को बेहद पसंद आ सकता है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 09 Sep 2024 10:58 PM (IST)
(लॉन्च हुई नई एप्पल वॉच 10 सीरीज)
Source : Apple
Apple Watch Series 10 Launched: एप्पल ने अपने मेगा इवेंट में नई वॉच 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस नई वॉच 10 सीरीज का डिजाइन काफी स्टाइलिश है जो लोगों को बेहद पसंद आ सकता है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने कई नए हैल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी प्रदान कराए हैं जो लोगों के काफी काम आते हैं. एप्पल वॉच 10 सीरीज में कंपनी ने लंबी बैटरी लाइफ का दावा किया है जो इसे बाकी वॉच से अलग बनाता है.
टिम कुक ने एप्पल वॉच 10 सीरीज की घोषणा की और बताया कि इसमें अब तक सबसे बड़ा डिस्प्ले और सबसे पतला डिजाइन दिया गया है. सीओओ जेफ विलियम्स ने इस प्रॉडक्ट के बारे में विस्तार में बताते हुए जानकारी दी कि, सीरीज 10 में एप्पल वॉच अल्ट्रा से भी बड़ा डिस्प्ले साइज दिया गया है. बड़ी स्क्रीन टेक्स्ट पढ़ने, न्यूज़ और अन्य सोशल मीडिया नोटिफिकेशन्स को पढ़ने के लिए सुविधाजनक होगा. डिस्प्ले और केस का वाइडर एस्पेक्ट रेशियो है.
Apple Watch 10 Series स्पेक्स
इस वॉच में पहली बार वाइड-एंगल ओएलईडी (OLED) डिस्प्ले दी गई है. सीरीज़ 10 का डिस्प्ले कोण से देखने पर भी काफी आसानी से दिख जाता है. इसका केस "टिकाऊ" एल्युमिनियम मिक्स मेटल से बना है. इसके स्पीकर्स भी शानदार हैं. इसमें स्पीकर्स के माध्यम से म्यूज़िक और मीडिया भी प्ले कर सकते हैं. इस वॉच सीरीज में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसे सिर्फ 30 मिनट चार्ज करने पर 80 प्रतिशत की बैटरी मिलेगी. इसे ब्लैक, सिल्वर और रोज़ गोल्ड में लॉन्च किया गया है. एप्पल वॉच सीरीज़ 10 अब नए पॉलिश्ड टाइटेनियम फिनिश में भी आती है. एप्पल का कहना है कि इसकी वजह से घड़ी न केवल पतली है, बल्कि हल्की भी है.
एप्पल का वॉच ओएस 10 कई नए फीचर्स पेश करता है, जिसमें फोटो ऐप और एक नया ट्रांसलेट ऐप शामिल है. सीरीज़ 10 ऐप्पल वॉच नई एस10 चिप द्वारा संचालित है, जो चार-कोर न्यूरल इंजन के साथ आती है. इसे रोजमर्रा के उपयोग के लिए कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त, नया टाइटेनियम सीरीज़ 10 मॉडल ऐप्पल की पहली 100% कार्बन-न्यूट्रल ऐप्पल वॉच है.
सीरीज़ 10 की असाधारण विशेषताओं में से एक इसकी स्लीप एपनिया का पता लगाने की क्षमता है. स्लीप एपनिया के 80% मामलों का निदान नहीं हो पाता है, ऐप्पल वॉच का लक्ष्य नींद के दौरान सांस लेने में होने वाली गड़बड़ी पर नजर रखना है और इस समस्या का समाधान करना है, जो संभावित रूप से यूजर्स को उनकी स्थिति के बारे में शुरुआती जानकारी प्रदान करता है.
Published at : 09 Sep 2024 10:37 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
महाराष्ट्र BJP चीफ बावनकुले के बेटे की ऑडी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, दो गिरफ्तार
कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की किसने रची साजिश? IS के खुरासान मॉड्यूल पर गहराया शक
अनुराग कश्यप की ये 4 फिल्में डालती हैं दिमाग पर गहरा असर!
अब बाबर की एक नहीं चलेगी! पाकिस्तान की कप्तानी छिनने पर आया बहुत बड़ा अपडेट
उमेश चतुर्वेदी