हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीApple Watch Series 10 में मिलेंगे खास फीचर्स, नींद से जुड़ी इस बीमारी के बारे में बता देगा सेंसर
Apple to Launch Watch Series 10: नई एप्पल वॉच सीरीज 10 यूजर्स में स्लीप एपनिया का पता लगाने में सक्षम होगी. यह यूजर्स को सचेत करके आगे के टेस्ट के लिए रिकमेंड कर सकता है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 08 Sep 2024 02:27 PM (IST)
Apple Watch Series 10 में मिलेंगे खास फीचर्स
Apple Watch Series 10: एप्पल की नई वॉच सीरीज 10 जल्द ही लॉन्च होने वाली है. बताया जा रहा है कि इसमें ईसीजी सेंसर होने की संभावना है जो स्लीप एपनिया का पता लगाने में मदद कर सकता है. स्लीप एपनिया एक नींद की बीमारी है जिसमें सांस बार-बार रुकती और शुरू होती है. इस स्थिति से पीड़ित व्यक्ति का सांस बीच-बीच में रुकता है, साथ ही वह सोते समय खर्राटे लेते हैं और हांफते भी हैं. इससे रक्त में ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है, जिससे स्थिति संभावित रूप से घातक हो जाती है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्लीप ट्रैकिंग फीचर का उपयोग करके, नई एप्पल वॉच सीरीज 10 यूजर्स में स्लीप एपनिया का पता लगाने में सक्षम होगी. यह यूजर्स को सचेत करके आगे के टेस्ट के लिए रिकमेंड कर सकता है. इसकी अन्य प्रमुख स्वास्थ्य विशेषताओं में इन सेंसरों द्वारा एकत्र किए गए हेल्थ डेटा की प्रोसेस में बदलाव शामिल है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसके लिए आईफोन में नया हेल्थ एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है जिससे एट्रियल फाइब्रिलेशन को चैक किया जा सकेगा.
9 सितंबर को वॉच सीरीज 10 का होगा एलान
"इट्स ग्लोटाइम" टैगलाइन के साथ बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम 9 सितंबर को होने की उम्मीद है. वॉच सीरीज 10 की अन्य संभावित विशेषताओं में थोड़ा बड़ा डिस्प्ले और एक पतला केस शामिल है जो 44 मिमी और 48 मिमी दोनों आकारों में उपलब्ध होगा. इसके अलावा इसमें बेहतर वाटर रेजिस्टेंस फीचर होने की भी संभावना है. रिफ्लेक्शन नाम का एक और फीचर है जो वॉच के फेस के तौर काम करता है और एम्बिएंट लाइट के साथ प्रतिक्रिया करता है.
हार्ट हेल्थ का रखा जाएगा ख्याल
नए एडिशन के बावजूद, एप्पल संभवत ब्लड ऑक्सीजन सेंसर फीचर को शामिल नहीं करेगा, जिसे उसने मासिमो के साथ पेटेंट विवाद के बाद इसे मौजूदा वॉच से हटा दिया था. एप्पल वॉच को हाई और लो हार्ट नोटिफिकेशन, कार्डियो फिटनेस, ईसीजी ऐप और एट्रियल फाइब्रिलेशन (एएफआईबी) हिस्ट्री जैसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए जाना जाता है. यह सुविधाएं हार्ट हेल्थ से जुड़ी हुई हैं. एप्पल वॉच कई लोगों की जान बचाने में भी सहायक रही है.
मई में, एप्पल वॉच सीरीज 7 ने दिल्ली की एक महिला की असामान्य हृदय गति के बारे में सचेत करके उसकी जान बचाई थी. वहीं पिछले साल, एप्पल वॉच ने एक ट्रेल धावक के दौड़ के दौरान गिरने के बाद एम्बुलेंस बुलाकर उसकी जान बचाने में मदद की थी.
ये भी पढ़ें-
सिर्फ ₹184 के प्लान में BSNL दे रहा इतने सारे बैनिफिट्स, Jio, Airtel की बढ़ी मुसीबतें
Published at : 08 Sep 2024 02:27 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
रेप कांड के विरोध में इस्तीफा देने वाले TMC सांसद ने CM ममता से और क्या कहा? पढ़ें, पूरा लेटर
मणिपुर में हो रहे हमले और गृह मंत्री उड़ा रहे मजे- संजय राउत का अमित शाह पर तंज
जब ट्रेन में असली डाकुओं से हुआ था अक्षय कुमार का सामना, जानें किस्सा
जब ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा को बताया सबसे 'अनलकी', कंगारू ओपनर ने ऐसा क्यों कहा?
अजीत सिंहपूर्व कोच, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया