कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें Apple Watch ने घायल लोगों की जान बचाने में मदद की है. ताजा मामला अमेरिका के वॉशिंगटन का है, जहां इस गैजेट के कारण एक स्कायर की जान बचाई जा सकी.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Pramod Kumar | Updated at : 27 Jan 2025 08:04 AM (IST)
Apple Watch की मदद से अमेरिका में एक स्कायर की जान बचाई जा सकी है
कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां Apple Watch की मदद से लोगों की जान बची है. अब ताजा मामला अमेरिका के वॉशिंगटन का है, जहां लगभग 1,000 फीट की ऊंचाई से गिरकर घायल हुए व्यक्ति की Apple Watch की मदद से जान बचाई जा सकी है. यहा ऐसा पहला मामला नहीं है. Apple के CEO टिम कुक के पिता की भी जान बचाने में मदद कर चुकी है. आइये जानते हैं कि ताजा मामला क्या था.
स्कीइंग कर रहा व्यक्ति हो गया था घायल
बीते बुधवार को वॉशिंगटन की स्थानीय पुलिस के पास Apple Watch से एक कॉल आई थी. उस समय केवल इतना ही पता चल पाया कि स्कीइंग कर रहा एक स्कायर लगभग 1,000 फीट नीचे गिरकर घायल हो गया. उसकी टांग बुरी तरह चोटिल हो गई थी. इसके बाद बचाव और राहत दल को मौके पर भेजा गया. जब यह दल हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंचा तो उन्हें पता चला कि वहां दो चोटिल स्कायर मौजूद हैं. इसके बाद उन दोनों को अस्पताल ले जाया गया.
Apple Watch ने इस तरह बचा ली जान
असल में Apple Watch में फॉल डिटेक्शन, क्रैश डिटेक्शन और इमरजेंसी SOS फीचर्स मिलते हैं, जिसकी मदद से एक्सीडेंट की स्थिति में राहत और बचाव एजेंसियों को अलर्ट भेजा जा सकता है. इस मामले में भी Apple Watch ने राहत और बचाव एजेंसियों को अलर्ट भेज दिया और साथ ही घटना की लोकेशन बता दी, जिससे घायलों को समय पर बचाया जा सका. चोट के साथ-साथ कम तापमान और बर्फबारी से भी खतरा था.
Apple Watch ने बचाई थी टिम कुक के पिता की जान
Apple Watch ने एक बार Tim Cook के पिता की भी जान बचाई थी. कुक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि Apple Watch की इमरजेंसी सर्विस से उन्हें अपने पिता के बेहोश होकर गिरने का पता चला. इसके बाद वो तुरंत घर पहुंचे और पिता को अस्पताल लेकर गए.
ये भी पढ़ें-
Published at : 27 Jan 2025 08:04 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'15 मिनट नागा साधुओं को दे दो, सबसे पहले यूपी के...', मुसलमानों के लिए किस BJP नेता के बिगड़े बोल
'आप खुद नहीं आए, आपका डर यहां लाया है', मोहन यादव के महू पहुंचने पर बोले जीतू पटवारी
बांग्लादेश के लिए बड़ा खतरा बने ये 700 लोग, यूनुस सरकार चप्पे-चप्पे पर कर रही तलाश, आखिर क्या है मामला
श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने बताए मैरिज प्लान्स, वेदांग रैना संग उड़ रही लिंकअप की अफवाह
स्वाति तिवारीस्तंभकार