हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीApple ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड्स! Made-in-India आईफोन-16 के प्री-ऑर्डर में बिक गए इतने यूनिट
iPhone 16 Sale: खरीदारों के बीच आईफोन-16 को लेकर मजबूत रुझान बना हुआ है. इसकी वजह आईफोन-16 में आए नए अपडेट्स और 15 सीरीज के मुकाबले कम कीमत का होना है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 20 Sep 2024 09:15 AM (IST)
आईफोन-16 के प्री-ऑर्डर में बिक गए इतने यूनिट
Apple की ओर से हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किए गए 'मेड इन इंडिया' आईफोन-16 के देश में प्री-ऑर्डर में इजाफा देखने को मिल रहा है. नया आईफोन आज 20 सितंबर से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट्स की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई. एनालिस्ट्स का कहना है कि नए आईफोन-16 के बड़ी संख्या में ऑर्डर के चलते एक्सपोर्ट भी बढ़ने की उम्मीद है.
आईफोन-16 को लेकर सामने आई ये जानकारी
चैनल चेक के अनुसार, खरीदारों के बीच आईफोन-16 को लेकर मजबूत रुझान बना हुआ है. इसकी वजह आईफोन-16 में आए नए अपडेट्स और 15 सीरीज के मुकाबले कम कीमत का होना है. भारत में नए आईफोन आज 20 सितंबर से रिटेल और ऑनलाइन दोनों स्टोर्स पर उपलब्ध हैं. इसमें एप्पल बीकेसी (मुंबई) और एप्पल साकेत (नई दिल्ली) के स्टोर्स के साथ कंपनी के ऑथराइज्ड सेलर्स शामिल हैं.
नए आईफोन के बेस वेरिएंट की डिमांड ज्यादा
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के डायरेक्टर तरुण पाठक ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस बार नए आईफोन के बेस वेरिएंट की अधिक मांग देखने को मिल रही है. वहीं, कंपनियां आकर्षक फाइनेंसिंग विकल्प भी उपलब्ध करा रही हैं. इस कारण लगता है कि नई 16 सीरीज पिछले पुराने रिकॉर्ड को ब्रेक कर देगी.
साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) के इंडस्ट्री रिसर्च ग्रुप के वीपी प्रभु राम ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बढ़ रही प्रीमियम फोन की मांग का फायदा एप्पल को मिलता दिखाई दे रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आईफोन-16 सीरीज के अलावा पुरानी आईफोन सीरीज जैसे 14 और 13 की बिक्री में भी बढ़त देखने को मिल रही है. इंडस्ट्री एनालिस्ट मिंग-ची कू का कहना है कि वैश्विक स्तर पर आईफोन-16 सीरीज की पहले वीकेंड की प्री-ऑर्डर बिक्री लगभग 37 मिलियन यूनिट होने का अनुमान है.
भारत बाजार में वॉल्यूम के हिसाब से एप्पल की हिस्सेदारी 6 प्रतिशत और वैल्यू में 16 प्रतिशत है. एप्पल का कारोबार भारत में तेजी से बढ़ रहा है. 2025 तक इसकी आय 10 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर सकती है.
ये भी पढ़ें-
Watch: iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू होते ही मची लूट, मुंबई में Apple स्टोर के बाहर दौड़ती दिखी भीड़
Published at : 20 Sep 2024 09:15 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू होते ही मची लूट, Apple स्टोर के बाहर दौड़ती दिखी भीड़
ऑन-ड्यूटी रूम, हर हॉस्पिटल में महिला पुलिसकर्मी, ममता सरकार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जारी किए निर्देश
अमिताभ बच्चन की फिल्मों की रीमेक बना-बनाकर सुपरस्टार बना था ये एक्टर, आज है सबसे महंगा हीरो
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में लॉ ऑफिसर के पदों पर भर्ती, इस डेट से पहले कर लें अप्लाई
शशि शेखर