- होम
- चुनाव 2023
- Assembly Election 2023 Live: राजस्थान चुनाव में बीजेपी का पावर प्ले, पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा करेंगे जनसभाएं
Election News 2023: राजस्थान में आज (21 नवंबर) BJP, कांग्रेस और आप की तरफ से कई बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में रैली, जनसभा और रोड शो करेंगे. यहां सबसे बड़ा प्रोग्राम पीएम मोदी का है.
By : एबीपी लाइव | Updated: 21 Nov 2023 07:27 AM (IST)
Rajasthan Election 2023: बाबा बालकनाथ ने गहलोत पर साधा निशाना
तिजारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बाबा बालकनाथ ने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला, "राजस्थान में कांग्रेस सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने, विकास शुरू करने और शासन प्रदान करने में विफल रही है. वर्तमान में, कांग्रेस के शासन में राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है."
VIDEO | "Congress government in Rajasthan has failed in maintaining law and order, ushering in development, and providing governance. At present, corruption is at its peak in the state under Congress's rule," says Baba Balaknath, BJP candidate from Tijara assembly constituency.… pic.twitter.com/vwhYdpI4e7
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2023बैकग्राउंड
Assembly Election 2023 Live Update: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में कुछ ही दिन बाकी हैं. जैसै-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे यहां चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बसपा औऱ अन्य दल यहां अपने बड़े नेताओं की जनसभा के जरिये वोटरों को लुभाने में लगे हैं. रोज एक बड़ा नेता 2-3 जनसभा कर रहा है.
इसी कड़ी में मंगलवार (21 नवंबर) को राजस्थान में कई बड़े नेताओं की जनसभा, रैली और रोड शो है. इन नेताओं में सबसे बड़ा नाम पीएम नरेंद्र मोदी का है. पीएम मोदी आज राजस्थान में तीन जनसभा को संबोधित करने के बाद जयपुर में एक रोड शो भी करेंगे. इसके अलावा बीजेपी के कई और बड़े नेता आज राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे.
पीएम मोदी का चुनावी कार्यक्रम
पीएम मोदी की पहली विजय संकल्प सभा अंता में दोपहर 12 बजे से होगी. इसके बाद वह कोटा में अपनी दूसरी विजय संकल्प सभा दोपहर 1:30 बजे से करेंगे. मोदी की तीसरी विजय संकल्प सभा करौली में दोपहर 3:45 बजे से होगी. इसके बाद जयपुर में शाम 6 बजे से रोड शो की शुरुआत होगी. रोड शो सांगानेरी गेट से होगी. इसके बाद रोड शो बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपेलिया बाजार व गेट, बड़ी चौपड़, जोहरी बाजार होते हुए निकलेंगे.
जेपी नड्डा कहां-कहां करेंगे जनसभा
पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजस्थान में आज (21 नवंबर) चुनावी प्रचार की कमान संभालेंगे. वह दो आमसभा के अलावा एक रोड शो भी करेंगे. उनकी पहली आमसभा धोद में सुबह 11 बजे से होगी. नड्डा दूसरी आमसभा फतेहपुर में दोपहर 1 बजे से होगी. इसके बाद श्रीडूंगरगढ़ में दोपहर 3 बजे से नड्डा रोड शो करेंगे.
अमित शाह भी संभालेंगे कमान
नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा के अलावा अमित शाह भी मंगलवार (21 नवंबर) को राजस्थान में चुनावी प्रचार की कमान संभाले नजर आएंगे. उनकी यहां तीन जनसभा और एक रोड शो है. पहली जनसभा किसनगढ़ बास में दोपहर 12:30 बजे से, दूसरी जनसभा नीम का थाना विधानसभा एरिया में दोपहर 2 बजे से, तीसरी जनसभा नवलगढ़ विधानसभा एरिया में दोपहर 3 बजे से होगी. अमित शाह का रोड शो सवाई माधोपुर में शाम 5 बजे से शुरू होगा.
कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी मैदान में
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी आज राजस्थान में पार्टी प्रत्याशियों के लिए कई जनसभा करेंगे. सबसे पहले वह उदयपुर में सुबह 11:30 बजे एक चुनावी रैली करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी जालौर में दोपहर 1:30 एक रैली को संबोधित करेंगे. यहां से वह बाड़मेर पहुंचेंगे और बायतु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस आज जारी करेगी मैनिफेस्टो
वहीं, चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस आज राजस्थान के लिए अपना मैनिफेस्टो भी जारी करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जयपुर में 2 बजे अपना मैनिफेस्टो जारी कर देंगे. इसके अलावा वह पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे. यही नहीं, पार्टी की तरफ से आज मनीष तिवारी, पवन खेड़ा, अल्का लांबा, जयराम रमेश, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अभय दुबे जैसे नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
अन्य दलों के नेता की जनसभाएं
कांग्रेस और बीजेपी से अलग मंगलवार (21 नवंबर) को कई अन्य दलों के नेताओं की भी जनसभा है. नीम का थाना में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दोपहर 1 बजे चुनावी सभा करेंगे. वहीं, टोंक में आज हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर आजाद की सभा निवाई विधानसभा के जगतपुरा जोधपुरिया के पास दोपहर 1 बजे से होगी.
ये भी पढ़ें
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.