- होम
- चुनाव 2023
- Assembly Election 2023 Live: राजस्थान में 5 करोड़ से अधिक मतदाता कल चुनेंगे नई सरकार, जानिए पिछले चुनाव में किसे मिली थीं कितनी सीटें
Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए मतदान होगा. यहां वैसे तो 200 सीटें हैं, लेकिन करणपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीतसिंह कुन्नर की मौत के कारण यहां चुनाव बाद में होगा.
By : एबीपी लाइव | Updated: 24 Nov 2023 07:13 AM (IST)
बैकग्राउंड
Assembly Election 2023 Live Update: राजस्थान में कल शनिवार (25 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके, इसके लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारियां कर ली हैं. लोगों से बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होने की अपील की जा रही है.
बता दें कि राजस्थान में कुल 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करते नजर आएंगे. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 है, जबकि महिला वोटर्स की बात करें तो इनकी संख्या 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 4222 है. चुनाव आयोग के मुताबिक, जिले में 80 साल से अधिक उम्र के कुल 11.78 लाख मतदाता हैं, जबकि 100 साल से अधिक के 17,241 मतदाता वोटर हैं.
किनके बीच है मुकाबला
बता दें कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस जहां लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास बदलने का दावा कर रही है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कहना है कि वह राजस्थान चुनाव जीत रही है. इन दोनों दलों के बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), आम आदमी पार्टी (आप), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, बीएपी, बीटीपी, आरएलडी भी कुछ सीटों पर ताल ठोक रही है.
पिछले चुनाव में क्या थी स्थिति
राजस्थान में साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला था. तब कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा के हिस्से में 77 सीटें आईं थीं. बाद में कांग्रेस को बसपा और निर्दलीय विधायक ने सपोर्ट किया, जिसके बाद अशोक गहलोत ने सरकार बनाई. बसपा को कुल 6 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि कुछ समय बाद सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें
दिल्ली से शिलॉन्ग जाना तो बैंकॉक जाने से भी ज्यादा महंगा हुआ! हैरान कर देंगे फ्लाइट टिकट के दाम