- होम
- न्यूज़  / इंडिया
- Assembly Elections 2023 Live: MP में 2533 तो छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत, दोनों राज्यों की 300 सीटों पर मतदान आज, पढ़ें पल-पल का अपडेट
Assembly Election 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं तो छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर 958 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated: 17 Nov 2023 06:23 AM (IST)
मध्य प्रदेश में सुबह 7 बजे से वोटिंग
मध्य प्रदेश विधानसभा में एक चरण में वोटिंग हो रही है. वोटिंग की शुरुआत सुबह 7 बजे होगी. वीडियो में छिंदवाड़ा के एक पोलिंग बूथ पर तैयारियों का जायजा लेते चुनाव अधिकारियों को देखा जा सकता है.
#WATCH | Madhya Pradesh Elections 2023 | Preparation, mock poll underway as voting for #MadhyaPradeshElections2023 will begin at 7am today in the Sausar assembly constituency of Chhindwara district. pic.twitter.com/JBmEIJY29r
— ANI (@ANI) November 17, 2023छत्तीसगढ़ में सुबह 8 बजे से वोटिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुर्ग जिले के पाटन के कुरुद्ध गांव में चुनाव अधिकारियों के जरिए तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है.
#WATCH | Chhattisgarh: Preparations underway as voting for the second phase of #ChhattisgarhElections2023 will begin at 8 am today in Patan's Kuruddih village of Durg district. pic.twitter.com/M8RjrSO2y4
— ANI (@ANI) November 17, 2023मध्य प्रदेश में एक चरण में वोटिंग
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हो रहा है. जहां छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान हुए. वहीं, मध्य प्रदेश में एक चरण में वोटिंग हो रही है.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग होनी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 958 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
बैकग्राउंड
MP-Chhattisgarh Chunav: मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों के लिए शुक्रवार (17 नवंबर) को मतदान हो रहा है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं, जिनमें से 20 पर पहले चरण (7 नवंबर) में मतदान हुआ था. छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ था.
दोनों की राज्यों में बुधवार (15 नवंबर) शाम चुनाव प्रचार थम गया था. बाकी तीन राज्यों राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होगी. दोनों ही राज्यों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने चुनावी घोषणापत्रों में कई वादे किए हैं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मतदाता 2,533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले के कई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. वहीं, शेष विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा.
मतदान शुरू होने से 90 मिनट पहले मॉक पोल कराया जाएगा. उन्होंने आगे बताया है कि प्रदेश में 64,626 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 64,523 मुख्य मतदान केंद्र और 103 सहायक मतदान केंद्र हैं. राज्य में क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 17,032 है. वहीं, वल्नरेबल क्षेत्र की संख्या 1,316 है. इस चुनाव के दौरान बाधा पहुंचाने वाले 4,028 लोगों की पहचान की गई है. सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन के अनुसार राज्य के 5,160 मतदान केंद्रों को पूरी तरह से महिला मतदान कर्मी संचालित करेंगी, इन मतदान केंद्रों पर महिला अधिकारी और कर्मचारियों का दल है, वहीं दिव्यांग जनों में आत्मविश्वास और सम्मान की दृष्टि से कुल 183 मतदान केंद्र दिव्यांग व्यक्तियों की ओर से संचालित किए जाएंगे. 371 यूथ मैनेज्ड बूथ पहली बार बनाए गए हैं, जबकि 2,536 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबलपुर जिले में 50 और बालाघाट में 57 ग्रीन बूथ बनाए गए हैं.
उन्होंने आगे बताया कि निर्वाचन के दौरान एक एयर एंबुलेंस गोंदिया महाराष्ट्र में उपलब्ध रहेगी. इसी तरह मतदान समाप्ति तक एयर एंबुलेंस जबलपुर में उपलब्ध रहेगी. एक हेलीकॉप्टर बालाघाट में रखा जाएगा, जबकि एक अन्य हेलीकॉप्टर भोपाल में उपलब्ध रहेगा.
राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर चलाई गई मुहिम से 335 करोड़ से ज्यादा की नगदी, अवैध शराब, जेवरात, मादक पदार्थ आदि जब्त किए गए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में राजिम जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. विशिष्ट क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा.
चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 70 सीटों के लिए कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदाताओं की संख्या 1,63,14,479 है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों के 70-70 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) के 44, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 62 और हमार राज पार्टी के 33 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं, जिनके क्रमशः 43 और 26 उम्मीदवार मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर शुक्रवार को मतदान, किस नेता ने की कितनी रैली, कौन VIP उम्मीदवार, जानिए A टू Z