हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीBGMI में Bellygom Classic और Bellygom Sung Bowl पाने का शानदार मौका, बस फॉलो करें ये प्रोसेस
BGMI Bellygom Crate: बीजीएमआई में एक नया क्रेट शामिल किया गया है. इस क्रेट में कई रिवॉर्ड मिलेंगे और यह 39 दिनों तक एक्टिव रहेगा. आइए हम आपको इन रिवॉर्ड्स को पाने का तरीका बताते हैं.
By : देवेश झा | Updated at : 02 Sep 2024 02:31 PM (IST)
Battlegrounds Mobile India (BGMI): अगर आप बीजीएमआई गेम खेलते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी खास हो सकता है. हम आपको अपने इस आर्टिकल में बीजीएमआई के एक शानदार कॉस्ट्यूम सेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस वक्त में गेम में एक्टिव है और प्लेयर्स के पास इसे पाने का मौका है.
BGMI का नया क्रेट
दरअसल, आजकर बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई में एक से बढ़कर एक शानदार क्रेट एक्टिव हैं, जिन्हें पाने के लिए गेमर्स बेताब हैं. उन्हीं में से एक शानदार क्रेट का नाम Bellygom है. इस क्रेट के जरिए गेमर्स को रिवॉर्ड्स के तौर पर मेल और फीमेल आउटफिट्स मिल रहे हैं.
इतना ही नहीं, इस क्रेट के जरिए गेमर्स अलग-अलग तरह के हेलमेट और वेपन स्किन्स को भी हासिल कर सकते हैं और बीजीएमआई में अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को काफी शानदार बना सकते हैं. आइए हम आपको बीजीएमआई के इस एक्टिव क्रेट के बारे में तमाम जरूरी जानकारियों को बताते हैं.
इस क्रेट की खास बातें
- बीजीएमआई में यह क्रेट कुल 39 दिनों तक एक्टिव रहने वाला है.
- इन 39 दिनों के दौरान गेमर्स इसे अपने गेमिंग आइटम्स की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
- हालांकि, इसे पाने के लिए गेमर्स को बीजीएमआई की इन-गेम करंसी यूसी को खर्च करना पड़ेगा.
- इस एक्टिव क्रेट के जरिए गेमर्स Bellygom Classic और Bellygom Sung Bowl पा सकेंगे.
- इसके अलावा गेमर्स के पास कई प्रकार के शानदार डिजाइन और फीचर्स वाले हेलमेट और एक्सचेंज कॉइन्स को पाने का मौका भी मिलेगा.
रिवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट
बीजीएमआई के इस एक्टिव क्रेट के जरिए मिलने वाले रिवॉर्ड्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:
- Bellygom Classic
- Outfit
- Face Mask
- Bellygom M416
- Bellygom Sung Bowl Set
- Exchange coin
- Piglet Set
- Moth Headpiece
- Smooth Hitman – AKM
- Classic Crate Coupon
Scrap - Padded Jacket
- Glasses
- Shoes
- T-Shirts
- Cap
आप इस एक्टिव क्रेट को जितनी बार ओपन करेंगे, उतनी बार आपको ऊपर बताए गए रिवॉर्ड लिस्ट में से रिवॉर्ड मिलेगा.
क्रेट को हर बार ओपन करने के लिए यूसी खर्च करने होंगे.
एक बार क्रेट ओपन करने के लिए 45UC खर्च करने पड़ते हैं.
वहीं, अगर आप 10 बार क्रेट ओपन करेंगे तो आपको कुल 810 यूसी खर्च करने होंगे.
इस प्रोसेस को करें फॉलो
स्टेप 1: अपने फोन में बीजीएमआई खोलें.
स्टेप 2: टॉप-राइट कॉर्नर में बने क्रेट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब बीचों-बीच में आपको Bellygom Crate का विकल्प दिखाई देगा, उसे क्लिक करें.
स्टेप 4: उसके बाद UC की पेमेंट करके क्रेट को ओपन करें.
स्टेप 5: इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आप बीजीएमआई के इस एक्टिव क्रेट को ओपन कर पाएंगे और उसके बाद आपको ऊपर दिए गए रिवॉर्ड मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
2050 में सबसे ज्यादा सैलरी किन जॉब्स में मिलेगी? देखें पूरी लिस्ट
Published at : 02 Sep 2024 02:31 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'लड़के की गलती के चलते पिता का घर गिरा देना सही नहीं', बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट
अजित पवार ने जम्मू-कश्मीर में उतारे और उम्मीदवार, BJP के लिए खड़ी होगी मुश्किल?
पेरिस पैरालंपिक में देश को मिला 8वां मेडल, योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में जीता सिल्वर
एक्ट्रेसेस के वैनिटी में होते हैं हिडेन कैमरे, कपड़े बदलने की वीडियो देखते हैं एक्टर्स
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य