होमटेक्नोलॉजीBGMI में आया ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का गोल्ड आउटफिट, पाने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस
Neeraj Chopra in BGMI: बीजीएमआई में नीरज चोपड़ा का एक खास गोल्डन आउटफिट शामिल किया गया है. आइए हम आपको इस स्पेशल आउटफिट को पाने का तरीका बताते हैं.
By : एबीपी टेक डेस्क | Updated at : 07 Aug 2024 01:57 PM (IST)
BGMI: अगर आप बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई खेलते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है. दरअसल, बीजीएमआई भारत का एक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है और इस गेम में भारत को ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा से इंस्पायर्ड एक खास आउटफिट शामिल किया गया है.
बीजीएमआई में नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है. इस वजह से भारत में लोग नीरज चोपड़ा से काफी प्यार करते हैं. बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमएआई गेम को डेवलप करने वाली कंपनी क्राफ्टन ने नीरज चोपड़ा के सम्मान में आजकल एक नया लकी ट्रेज़र क्रेट गेम में शामिल किया है.
क्राफ्टन ने जुलाई 2024 के अंत में इस स्पेशल ट्रेजर क्रेट को अपने गेम में शामिल किया था. यह लकी ट्रेज़र क्रेट 23 अगस्त 2024 तक इस गेम में लाइव रहने वाला है. इस नए क्रेट में गेमर्स को पैराश्यूट स्किन्स, गन स्किन्स के साथ-साथ नीरज चोपड़ा का एक स्पेशल आउटफिट भी मिलेगा और यही इस ट्रेज़र क्रेट की सबसे खास बात है.
अगर आप ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से प्रेरित वाला स्पेशल गोल्डन आउटफिट पाना चाहता है तो आपको बीजीएमआई के इस नए क्रेट को ओपन करना होगा.
बीएमआई के इस नए क्रेट को ओपन करने के लिए गेमर्स को इस गेम की इन-गेम करंसी यूसी खर्च करने होंगे. आपको बता दें कि यूसी पाने के लिए गेमर्स को असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं. हालांकि यूसी पाने के कुछ मुफ्त तरीके भी होते हैं, लेकिन उसमें गेमर्स को कुछ टास्क पूरा करना पड़ता है और वो बहुत मुश्किल और काफी समय लेने वाला काम होता है.
नए क्रेट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स
- भाला योद्धा सेट
- स्पीडस्टेर जेव सेट
- स्पीडस्टेर जेव हेडगियर
- भाला योद्धा हेडगियर
- मिस्टिक ऑरम पैराशूट
- देसी ब्लास्टर UMP45
इन स्पेशल आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को बीजीएमआई में जाकर नए क्रेट को ओपन करना होगा और फिर यूसी खर्च करने रिवॉर्ड्स ड्रॉ करने होंगे. एक बार ड्रॉ करने के लिए गेमर्स को 40 UC खर्च करना होगा और इन सभी गेमिंग आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को 10 बार ड्रॉ करना होगा.
यह भी पढ़ें:
BSNL ने पूरे देश में लगाए 15000 नए 4G टावर्स, 5G के लिए भी आया बड़ा अपडेट!
Published at : 07 Aug 2024 01:57 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
पीएम मोदी ने नहीं छोड़ी उम्मीद! विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष से की बात
विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने पर आया ओलंपिक संघ का बयान
डेल में बड़ी छंटनी का ऐलान, पूरी दुनिया से निकाले जाएंगे 12000 से ज्यादा कर्मचारी
'चैंपियंस की चैंपियन हैं आप!', विनेश का मेडल छूटा तो PM ने बढ़ाया हौसला, कह दी ये बात!
असित नाथ तिवारीलेखक एवं कवि