Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

ChatGPT को टक्कर देने के लिए गूगल ने लॉन्च किया Gemini AI, जान लीजिए खासियत 

1 वर्ष पहले 22

Gemini AI: गूगल ने जेमिनी AI मॉडल लॉन्च कर दिया है जो कंपनी के बार्ड से भी स्मार्ट है. ये मॉडल टेक्स्ट , इमेज, ऑडियो और कोड आदि को आसानी से हैंडल कर सकता है.

Google launched Gemini AI check whats special and details ChatGPT को टक्कर देने के लिए गूगल ने लॉन्च किया Gemini AI, जान लीजिए खासियत 

जेमिनी एआई ( Image Source : Google )

गूगल ने ओपन एआई के चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए अपना एडवांस्ड मॉडल Gemini AI लॉन्च कर दिया है. ये मॉडल बार्ड से भी ज्यादा स्मार्ट है जो कई तरह के टास्क को आसनी से हैंडल कर सकता है. कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि ये मॉडल इंसानो के इंटरैक्शन से इंस्पायर्ड है. यानि इंसान किस तरह एक दूसरे से इंटरैक्ट करते हैं, उस आधार पर इस मॉडल को डेवलप किया गया है. जेमिनी AI को डीपमाइंड और गूगल की रिसर्च टीम ने मिलकर तैयार किया है और ये टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और कोड आदि कई तरह के टास्क को आसनी से पूरा कर सकता है.

बार्ड के अंदर 2 चरणों में किया जाएगा पेश 

कंपनी ने कहा जेमिनी AI 3 साइज- अल्ट्रा (काम्प्लेक्स टास्को के लिए) प्रो (कार्यों की एक विस्तृत श्रृंखला को बढ़ाने के लिए) और नैनो (ऑन डिवाइस कार्य) के लिए उपलब्ध होगा. गूगल असिस्टेंट और बार्ड के उपाध्यक्ष सिसी हसियाओ ने कहा कि जेमिनी को दो चरणों में बार्ड में पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर से बार्ड को जेमिनी प्रो के एक विशेष रूप से ट्यून किए गए संस्करण द्वारा संचालित किया जाएगा जिससे चैटबॉट समझने और सारांशित करने, तर्क, कोडिंग, और योजना में अधिक सक्षम हो जाएगा.

170 देशों में होगा उपलब्ध 

बार्ड के अंदर जेमिनी प्रो शुरुआत में टेक्स्ट बेस्ड प्रॉम्ट को सपोर्ट करेगा जिसमें बाद में मल्टीमॉडल का सपोर्ट मिलेगा. नया मॉडल 170 से अधिक देशों और क्षेत्रों में अंग्रेजी में उपलब्ध होगा और निकट भविष्य में यूरोप जैसी अधिक भाषाओं और भौगोलिक क्षेत्रों के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा.

नए साल में मिलेगा जैमिनी अल्ट्रा का सपोर्ट 

नए साल पर गूगल बार्ड के अंदर जैमिनी अल्ट्रा का सपोर्ट देगा जिसे विभिन्न प्रकार की सूचनाओं जैसे टेक्स्ट, चित्र, ऑडियो, वीडियो और कोड को तुरंत समझने और उन पर कार्य करने के लिए बनाया गया है. अपनी मल्टीमॉडल तर्क क्षमताओं के साथ, जेमिनी अल्ट्रा दुनिया के सबसे पॉपुलर कोडिंग लैंग्वेज में उच्च गुणवत्ता वाले कोड को समझ, एक्सप्लेन और उत्पन्न कर सकता है.

यह भी पढ़ें:

Published at : 07 Dec 2023 09:06 AM (IST) Tags: Tech news Gemini AI हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi
Read Entire Article