- होम
- फोटो गैलरी  / इंडिया
- Chhath Puja 2023: छठ पूजा पर ट्रेनों में उमड़ी भीड़, रेलवे ने स्टेशनों पर किए खास इंतजाम, देखें तस्वीरें
By : एबीपी लाइव | Updated: 14 Nov 2023 10:39 PM (IST)
छठ पूजा पर बड़ी तादाद में लोग यूपी-बिहार जा रहे हैं. ऐसे में नई दिल्ली, आनंद विहार और दिल्ली जंक्शन पर भीड़ दिखाई दे रही है. रेलवे ने भीड़ को काबू करने के लिए खास इंतजाम किए हैं.
Chhath Puja Festival Special Trains: दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ सेवा का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. बुजुर्ग और असहाय यात्रियों को कोच तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलकर्मी और सुरक्षाकर्मी काफी सहयोग कर रहे हैं.
यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने आनंद विहार रेल टर्मिनल पर कई खास सुविधा की हैं. यहां वेटिंग करने वाले यात्रियों के लिए अलग से टैंट लगाकर उनके बैठने के लिए इंतजाम किए गए हैं.
उत्तर रेलवे ने छठ पूजा के दौरान आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली से अतिरिक्त रेलगाड़ियों के परिचालन के साथ अन्य सुविधाओं जैसे हेल्प डेस्क, प्राथमिक चिकित्सा और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है. यहां आरपीएफ और जीआरपीएफ भी पूरी तरह से मुस्तैद है.
उत्तर रेलवे छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेन चला रहा है. दिल्ली जंक्शन पर भी यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हेल्प डेस्क और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.
भारतीय रेलवे की ओर से फेस्टिव सीजन में पूरे भारत में करीब 1700 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. फेस्टिव सीजन में 26 लाख बर्थ उपलब्ध कराई गई हैं, जो एक रिकॉर्ड है. इसके अलावा नई दिल्ली-पटना के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन भी संचालित की गई है.
बिहार और पूर्वाचल जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही यात्रियों को भीड़ को व्यवस्थित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
ट्रेनों में बर्थ की मारामारी और किसी भी झगड़े आदि को रोकने के लिए रेलवे पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैदी से काम कर रहा है. ट्रेन में चढ़ने वाले लोगों की मदद की जा रही है.
Tags: chhath puja railway news Northern railways Indian Railway Chhath Puja Special Train
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi