हार्ट में ब्लॉकेज होने पर हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए इसे वक्त रहते पता लगाना बेहद जरूरी है. इसके लिए खास तरह का मेडिकल टेस्ट होता है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Swati Raj Laxmi | Updated at : 14 Aug 2024 01:05 PM (IST)
हार्ट में ब्लॉकेज होने पर हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए इसे वक्त रहते पता लगाना बेहद जरूरी है. इसके लिए खास तरह का मेडिकल टेस्ट होता है. जिसके जरिए एक दिन के अंदर इसका पता लगाया जा सकता है. जिससे आप इसका सही वक्त पर निदान कर सकते हैं.
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो
पिछले कुछ सालों में दिल का दौरा पड़ने से होने वाली मौत की संख्या बढ़ी है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो(एनसीआरबी) से मिली आंकड़ों से पता चला है कि सिर्फ साल 2022 में दिल का दौरा पड़ने से 12.5 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. हार्ट अटैक और दिल से जुड़ी बीमारियों की सबसे बड़ी वजह है हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या है.
दिल में ब्लॉकेज होने लगता है
हार्ट ब्लॉक एक ऐसी कंडीशन होती है जहां दिल ठीक से फंक्शन नहीं करता है. इसमें दिल की धड़कन ठीक से काम नहीं करती है. दिल का दौरा या कोरोनरी आर्टरी डिजीज, पोटेशियम का लेवल बढ़ने लगता है. इसके कारण हार्ट में ब्लॉकेज होने लगते हैं. और कोलेस्ट्रॉल का लेवल भी बढ़ने लगता है.
ब्लॉकेज का समय रहते पता नहीं चलता है. जब तक इसके लक्षणों का पता चलता है हार्ट अटैक हो जाता है. हार्ट ब्लॉकेज का वक्त रहते पता लगाना बेहद जरूरी है. ताकि इसे वक्त रहते निदान किया जा सके. SAAOL के फाउंडर और भारत में जानेमाने हार्ट डॉक्टर बिमल छाजेड़ आपको बता रहे हैं एक दिन में इस स्थिति का कैसा पता लगाया जा सके.
ct coronary scan Test
डॉक्टर के मुताबिक एक दिन में हार्ट ब्लॉकेज का पता लगाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपको एडवांस टेक्नोलॉजी का सहारा लेना होगा. आजकल मार्केट में ct coronary scan आ गई है. यह टेस्ट करने में 5 मिनट का टाइम लगता है. 3 सेकंड के लिए एक इंजेक्शन दी जाती है. 5 सेकंड एक एक्सरे लिया जाता है और इससे अंदर की सारी पिक्चर आ जाती है. इससे आसानी से पता लगया जा सकता है ब्लॉकेज कितना परसेंट हुआ है. 10, 20, 50 या 80 कितना प्रतिशत ब्लॉकेज हुआ है. इसमें ब्लॉकेज की लोकेशन का पता भी लगाया जा सकता है.
बिना टेस्ट करवाएं ऐसे होते हैं हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण
कुछ लोगों को चक्कर आना या बेहोश होना, छाती में दर्द या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं. बेहोश होने, सांस फूलना, बहुत ज्यादा थकान और कभी-कभी एंग्जायटी और छाती में दर्द इसके लक्षण हो सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 14 Aug 2024 12:51 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी BJP में हलचल के बीच PM से मिले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, इस मुद्दे पर हुई बात
'मेरी भी बेटी है...', डॉक्टर रेप-मर्डर के विरोध अपनी ही पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे TMC सांसद
एडवांस बुकिंग में ही 'स्त्री 2' ने लगा दी 'खेल खेल में' और 'वेदा' की वाट
एसिड बढ़ने पर बैंगन खा सकते हैं?
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य