हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलधर्मDaily Horoscope: शुक्रवार 13 सितंबर किन राशियों के लिए होने जा रहा यादगार, जानें आज का भविष्यफल
Daily Horoscope in Hindi, 13 September 2024: आज का दिन कैसा जाने वाला है, इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. ज्योतिष विद्या की मदद से जानें आज का राशिफल क्या कहता है?
By : एस्ट्रोलॉजर डॉक्टर अनीष व्यास | Updated at : 13 Sep 2024 04:55 AM (IST)
आज का भविष्यफल
Source : abplive
Daily Rashifal : राशिफल निकालने के लिए ग्रह-नक्षत्रों के साथ पंचांग की सहायता भी ली जाती है. रोजाना की राशिफल ग्रह-नक्षत्रों के चाल पर आधारित होती है. जिसमें मेष से लेकर मीन का दैनिक राशिफल विस्तार से बताया गया है. आज के राशिफल में आपके लिए रोजगार, वाहन, विदेश की यात्रा, पैसों का लेन-देन, घर-परिवार, सेहत और पूरे दिन में होने वाली अच्छी-बुरी घटनाओं का भविष्यफल दिया गया है. जानें भविष्यवक्ता और कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास का शुक्रवार 13 सितंबर 2024 का दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) क्या कहता है?
मेष आज का राशिफल (Aries aaj ka Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आज आपके विरोधी भी आपके काम की सराहना करेंगे. धार्मिक कामों में आपका मन लगेगा. आज आपके कॉन्फिडेंस से कोई काम बन जाएगा. आज मार्केट से कोई मनपसंद वस्तु खरीदने का मन बना सकते हैं. प्रॉपर्टी खरीदने का विचार बना रहे लोग आज किसी प्रॉपर्टी डीलर्स से बातचीत करेंगे. आज आपको बिजनेस के सिलसिले से राज्य से बाहर जाना पड़ सकता है. इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट किसी अच्छी कंपनी में होगा.
वृषभ आज का राशिफल (Taurus aaj ka Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खास होने वाला है. आज आप किसी की मदद करेंगे जिससे आपको खुशी मिलेगी. आज आप काम में अपने किसी मित्र का सहारा ले सकते हैं. ऑफिस के काम में आज आपके सामने कई चुनौतियां भी आएगी. धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता जरूर मिलेगी. आज आपको अपनों का साथ आपको सही दिशा में ले जाएगा. जॉब के कुछ अच्छे ऑफर भी आज आपको मिल सकते हैं. जहां जरूरत होगी, वहां समझौता करने के लिए तैयार रहेंगे. लवमेटर्स से आज कुछ उपहार मिलेगा.
मिथुन आज का राशिफल (Gemini aaj ka Horoscope)
आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है. आज आपके घर में कोई मेहमान आ सकता है, जिससे घर में खुशियां ही खुशियां होगी. समाज के लोग आपके अच्छे व्यवहार से खुश होंगे, तारीफ मिलेगी. आज काम अधिक होने के कारण मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है, आपका धैर्य आपको सफलता दिलाएगा. जीवनसाथी की सलाह किसी कार्य में कारगार हो सकती है. आज आपका दिन बहुत अच्छा बीतेगा. आपके अंदर कॉन्फिडेंस बना रहेगा. आपकी धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी. आज बेकार में समय न गंवाकर कुछ न कुछ काम करते रहें.
कर्क आज का राशिफल (Cancer aaj ka Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आज आपके सामने लाभ के कुछ नए अवसर आएंगे, जिन्हें आपको चूकना नहीं है. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. आज आपके कठिन परिश्रम का लाभ मिलने से मन में ख़ुशी का भाव बना रहेगा. आज समाज में अच्छे काम से आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में सीनियर्स की मदद लेंगे. हेल्थ से जुड़ी परेशानी आज खत्म होगी, जिससे आप ज्यादा एनर्जेटिक रहेंगे और आपका मन खुश रहेगा. आपके सहयोग से आपके मित्र को आर्थिक लाभ होगा.
सिंह आज का राशिफल (Leo aaj ka Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आज छात्रों का मन पढ़ाई में लगा रहेगा. आप जिस काम में काफी दिनों से व्यस्त थे वो काम आज पूरा हो जाएगा, आप काम करने के नए टारगेट बनाएंगे. आज आपका मन ईश्वर की आराधना में लगेगा आप किसी मंदिर जाकर पूजा अर्चना करेंगे. आज बिजनेस में आपको सफलता मिलेगी. आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगा. इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा.
कन्या आज का राशिफल (Virgo aaj ka Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है. आज ऑफिस में आपका काम देखकर जूनियर आपसे बहुत कुछ सीखेंगे. आज बिजनेस में वर्तमान व्यवस्था को उचित बनाए रखने में आपका समय बीतेगा. आपको इसका सकारात्मक परिणाम भी हासिल होगा, इसलिए अभी किसी नए काम को शुरू न करें. अगर बहुत दिनों से किसी से मिलने की सोच रहे है तो आज का दिन बेहतर है. समाज में आपकी पहचान नए लोगों से होगी जो भविष्य में आपको लाभ देंगे.
तुला आज का राशिफल (Libra aaj ka Horoscope)
आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है. काम को लेकर किसी तरह का डर मन में न रखें. आज ऑफिस में अपने कार्यों को पूरा करने में किसी सहकर्मी से सहायता लेंगे. कुछ लोग आपके विरुद्ध प्लानिंग कर सकते हैं. आपको ऐसे लोगों से थोड़ा संभलकर रहना चाहिए. शारीरिक रूप से आपको थोड़ी थकावट महसूस हो सकती है, आपके काम की गति कुछ रुक सकती है. छात्र कोई नई चीज सीखने के बारे में विचार बना सकते हैं. संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी.
वृश्चिक आज का राशिफल (Scorpio aaj ka Horoscope)
आज का दिन आपके लिए नयी उमंग से भरा रहने वाला है. आज माता-पिता के साथ किसी रिश्तेदार के घर जाएंगे, जहां आपको काफी अच्छा लगेगा. आपका अच्छा स्वभाव लोगों का प्रिय बनाएगा. आपकी भौतिक सुख-सुविधाएं बनी रहेगी. आज छात्रों को पढ़ाई या करियर से जुड़ी समस्याओं का हल मिलेगा. अपनी मेहनत जारी रखें, जल्द ही आपकी सफलता के अच्छे योग हैं. समाज में सम्मान और रूतबा बढ़ेगा, किसी सामाजिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा.
धनु आज का राशिफल (Sagittarius aaj ka Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है. आज आप जो भी चाहेंगे वो सारे काम आपके मन-मुताबिक पूरे होंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा. कोई भी बड़ा कार्य करने से पहले अपने बड़ों की राय लेना न भूलें, इससे आपको आगे बढ़ने में आसानी होगी. इस राशि के लोग आज किसी बड़ी योजना को शुरू कर सकते है. आज किसी करीबी रिश्तेदार से अचानक मुलाकात हो सकती है. आज आपका प्रमोशन होने के योग बने हुए हैं.
मकर आज का राशिफल (Capricorn aaj ka Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है. आज आपका कोई रुका काम पूरा हो जाएगा. आज आपके द्वारा दिए गए सुझाव निर्णायक साबित होगा. आज स्टूडेंट्स का कॉन्फिडेंस बढ़ा रहेगा, किसी नए टॉपिक की शुरुआत होगी. आज आपके घर में कोई मंगल कार्यक्रम हो सकता है, आपका दिन व्यस्तता और भाग-दौड़ में बीतेगा. आज आपके प्रोजेक्ट से खुश होकर बॉस आपका प्रमोशन भी कर सकते हैं. आज किसी जरूरतमंद की मदद करने का मौका मिलेगा. लवमेटर्स आज साथ में लंच करने जाएंगे.
कुंभ आज का राशिफल (Aquarius aaj ka Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है. आज परिवारजन आपसी सामंजस्य द्वारा घर की किसी समस्या का हल निकालने में सक्षम रहेंगे. आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग बनाएंगे, जहां आपको काफी शांति महसूस होगी. विद्यार्थी आज काम और पढ़ाई में बैलेंस बनाकर चलेंगे. आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. राजनीति के क्षेत्र में आपकी छवि मजबूत बनेगी, ज्यादा लोगों से आप जुड़ेंगे. लवमेट्स के लिए दिन खास रहेगा, आज मनपसंद उपहार मिलेगा.
मीन आज का राशिफल (Pisces aaj ka Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है. ट्रांसपोर्ट के व्यापारी आज किसी बुकिंग से अच्छा लाभ कमाएंगे. आज आपके माता-पिता की नाराजगी आपसे खत्म होगी. आपके आसपास कोई धार्मिक कार्यक्रम होगा जिसमें आपका परिवार शामिल होगा. डायबिटीज की समस्या से आज कुछ हद तक आराम मिलेगा. किसी भी काम को करने से पहले माता-पिता का आशीर्वाद लेकर जाएं, काम में आने वाली बाधाएं दूर होंगी.
यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे पोस्ट, कमेंट करने वालों की बढ़ सकती है मुश्किल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Published at : 13 Sep 2024 04:55 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'LAC का हो सम्मान, सीमा से लगे इलाकों में रहे शांति', चीन के विदेश मंत्री को अजीत डोभाल की दो टूक
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
प्रयागराज महाकुंभ से पहले उर्दू और फारसी शब्दों पर छिड़ा विवाद, जानें क्या है साधु-संतों की मांग
ओटीटी पर देखें डबल रोल वाली ये सुपरहिट फिल्में, बढ़िया होगा टाइमपास
इस बात से परेशान थे रोहित शर्मा, फिर देर रात ढाई बजे किया अपने दोस्त को मैसेज
राजेश कुमार