होमलाइफस्टाइलहेल्थDengue Recovery: डेंगू से ठीक होने के बाद शरीर में आती है कमजोरी, ऐसे करें तेजी से रिकवर
डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू फीवर से रिकवरी होने के बाद भी कुछ लोगों के शरीर में कमजोरी, पेट से जुड़ी परेशानियां आती हैं. इनसे बचने के लिए मरीज को ठीक होने के बाद भी अपनी डाइट पर खास ध्यान देना चाहिए.
By : कोमल पांडे | Updated at : 01 Aug 2024 05:15 PM (IST)
डेंगू ठीक होने के बाद कमजोरी कैसे दूर करें
Dengue Weakness Recovery Tips : बारिश के मौसम में डेंगू बुखार का खतरा बढ़ जाता है. अगर समय पर इसका इलाज न हो तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं. जानलेवा डेंगू से ठीक होने के लिए मरीज को डाइट और इलाज दोनों का खास ध्यान देना चाहिए.कई बार डेंगू से ठीक होने के बाद भी इसका असर दिखता है. डेंगू का बुखार (Dengue Fever) जाने के बाद भी कुछ मरीजों में कमजोरी, सांस लेने में परेशानी और काम करने में दिक्कत आती है.
ऐसे में डॉक्टर डेंगू से ठीक होने के बाद भी शरीर का सही तरह ध्यान रखने की सलाह देते हैं. यहां जानिए डेंगू से ठीक होने के बाद आने वाली कमजोरी से कैसे रिकवर करें...
डेंगू से ठीक होने के बाद कमजोरी दूर करने क्या करना चाहिए
हेल्दी और पौष्टिक डाइट डेंगू बुखार से जल्दी ठीक कर सकता है. डेंगू से ठीक होने के बाद भी खानपान को लेकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए. डेंगू की वजह से शरीर को जो दिक्कतें हुई हैं, उससे जल्दी बाहर आने के लिए खाने में प्रोटीन, आयरन और फाइबर जैसे पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स लेने चाहिए. ताजे फल, सब्जियां और दूध-दही का सेवन करना चाहिए. इससे शरीर को सही तरह पोषण मिलता है और डेंगू के बाद होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं.
डेंगू फीवर के बाद कमजोरी दूर करने के लिए क्या खाएं
1. संतरा रोज खाएं
डेंगू फीवर उतरने के बाद शरीर की इम्यूनिटी पावर बूस्ट करने के लिए रोजाना संतरे खाने चाहिए. इस फल में विटामिन सी, एंटी-ऑक्सीडेंट और मिनरल्स होते हैं, जो शरीर को फिट, हेल्दी और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं.
2. दूध पिएं
डेंगू फीवर से ठीक होने के बाद शरीर में थकान और कमजोरी आती है. इससे बचने के लिए रोजाना दूध जरूर पिएं. दूध में करीब-करीब हर तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को हेल्दी बनाने में मदद कर सकते हैं.
3. लिक्विड लेते रहें
डेंगू बुखार से रिकवर होने के बाज भी शरीर को फिट रखने के लिए तरल चीजों का सेवन करते हैं. पानी और फ्रूट जूस भरपूर पिएं. डाइट में ग्लूकोज का पानी, ताजे फलों का जूस, नारियल पानी, नींबू पानी, शरबत पीना फायदेमंद हो सकता है.
4. हरी पत्तेदार सब्जियां जरूर खाएं
डेंगू से ठीक होने के बाद कमजोरी को जल्दी ठीक करना चाहते हैं तो खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल करें. सब्जियों का सूप पीना भी फायदेमंद होता है. तली-भुनी चीजों से दूरी बनाएं. मसालेदार खाना,, कैफीन और हाई कोलेस्ट्रॉल वाली चीजों से परहेज करें. शराब और सिगरेट से भी दूर रहें.
5. अंडे खाएं
डेंगू से ठीक होने के बाद मरीज अपनी डाइट में अंडे शामिल कर सकते हैं. इसमें प्रोटीन और आयरन पर्याप्त होते हैं, जो डेंगू के मरीज के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. अंडे में कैल्शियम, विटामिन- बी, पोटैशियम भी पाए जाते हैं, जो डेंगू के बाद शरीर को जल्दी मजबूत बनाने में मदद करते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Health Tips : ज्यादा टाइट ब्रा पहनती हैं? हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, जानें एक्सपर्ट की सलाह
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 01 Aug 2024 05:14 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
फुहाद, हानिया के बाद अब मोहम्मद दीफ... हमास पर इजरायल का ताबड़तोड़ एक्शन जारी
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
अतीक-अशरफ हत्याकांड में आ गई जांच आयोग की फाइनल रिपोर्ट, यूपी पुलिस को बड़ी राहत
कातिल हसीना बन रहस्य मिटाने ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’, इस दिन रिलीज होगी तापसी पन्नू की फिल्म
ओलंपिक मेडल जीतने पर मिली गाय, खूब सारा पैसा और बन बैठा रेस्तरां का मालिक
शशि शेखर