होमफोटो गैलरीहेल्थDengue: जानवरों को भी काटते हैं मच्छर, तो क्या उन्हें भी होता है डेंगू और मलेरिया?
इंसानो की तरह क्या जानवरों में भी डेंगू, जीका और मलेरिया वायरस फैलते हैं. आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानें.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 30 Jul 2024 07:30 PM (IST)
एडीज एजिप्टी मच्छर इंसानों को काटता है. जिसके कारण डेंगू, वेस्ट नाइल और जीका वायरस सहित कई बीमारियां फैल रही है. मौसम बदलते ही इंसानों में फैलने वाली प्रमुख बीमारियां है. यह मच्छर अफ्रीका में जन्म लिया और अब यह पूरी दुनिया में फैल चुका है.
मच्छर जानवरों द्वारा छोड़े जाने वाले कार्बन डाइऑक्साइड को महसूस कर सकते हैं. फिर भी, मच्छर लोगों को कैसे पहचानते हैं. यह कई सारे रिसर्च में सामने आई है लेकिन क्या आपको पता है फिमेल एडीज एजिप्टी मच्छर जानवरों की गंध की तुलना में इंसान की गंध को अधिक पसंद करती हैं, लेकिन वे यह अंतर कैसे करती हैं. यह अभी तक पता नहीं चल पाया है.
प्रिंसटन विश्वविद्यालय में NIH के एक रिसर्च टीम ने यह पता लगाने की कोशिश की मच्छर इंसान और जानवर में गंध के जरिए कैसे पता लगाती है.
मच्छर अपने एंटीना, मुखपत्र और मैक्सिलरी पैल्प्स में हज़ारों संवेदी न्यूरॉन्स में रिसेप्टर्स का उपयोग करके गंध का पता लगा लेती है.
एक ही गंध रिसेप्टर्स द्वारा ट्रिगर किए गए न्यूरॉन्स मच्छर के मस्तिष्क के एंटीना लोब में एक ही क्षेत्र से जुड़ते है.. इनमें से प्रत्येक विशिष्ट क्षेत्र को ग्लोमेरुलस कहा जाता है. मच्छर जब इंसान के गंध का पता लगाते हैं तो उनका ग्लोमेरुलस एक्टिव हो जाता है. वहीं जानवर को भी उनके गंध से वो पहचान लेते हैं. लेकिन इंसान की तरह जानवर को बीमार नहीं कर पाता है.
जानवरों को मलेरिया, डेंगू जीका तो नहीं होता लेकिन मच्छर उन्हें भी काटते हैं. मच्छर जानवरों के पैर पर ज्यादा काटते हैं. जिसके कारण वह ठीक से घास नहीं खा पाते है. कई बार ऐसा देखा गया है कि मच्छर जानवरों के पैर ऐसा काटते हैं कि पैर से ब्लड आने लगता है.
Published at : 30 Jul 2024 07:30 PM (IST)
'दुर्योधन-दुशासन दुष्ट थे, लेकिन उन्होंने इमरजेंसी नहीं लगाई', थरूर की किताब के सहारे खेल गए अनुराग ठाकुर
मध्य प्रदेश के श्योपुर में 54 मदरसों की मान्यता रद्द, शिक्षा मंत्री ने बताई ये बड़ी वजह
'धनुष की 'रायन' 5 दिन में 50 करोड़ के पार, जानें मंगलवार को कितना हुआ कलेक्शन
कांग्रेस, NG, IG, RG1, SG और RG2... अनुराग ठाकुर ने गिनाए चक्रव्यूह के सात किरदार, राहुल पर यूं किया पलटवार
स्वामी चक्रपाणिराष्ट्रीय अध्यक्ष, हिन्दू महासभा