हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सDipa Karmakar Retirement: जिमनास्ट दीपा करमाकर ने लिया संन्यास, लेटर के जरिए बयां किया दर्द, भारत को दिला चुकी हैं गोल्ड मेडल
Dipa Karmakar Announced Retirement: भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 07 Oct 2024 05:15 PM (IST)
Dipa Karmakar Announced Retirement: भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर ने संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी शेयर की. दीपा ने एक लंबी पोस्ट लिखी है. उन्होंने बताया कि यह काफी मुश्किल था और बहुत सोचने के बाद ही फैसला लिया है. दीपा ने संन्यास का कारण भी बताया है. उन्होंने लेटर में लिखा है कि अब शारीरिक स्थिति पहले जैसी नहीं रही है. एशियन जिमनास्टिक चैंपियशिप टर्निंग पॉइंट रहा है. दीपा ने जो लेटर शेयर किया है इसमें उनके बचपन की कहानी भी बयां की है.
दीपा भारत को कई मेडल दिला चुकी हैं. उन्होंने एक्स पर एक लेटर शेयर किया है. दीपा का इस लेटर में दर्द भी छलका है. उन्होंने लिखा, 'मैंने बहुत सोचने के बाद फैसला लिया है कि जिमनास्टिक से संन्यास ले रही हूं. यह फैसला आसान नहीं रहा है. लेकिन अब सही वक्त आ गया है. जिमनास्टिक मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा हिस्सा रहा है. मुझे वो पांच साल की दीपा याद आ रही है जिसको बोला था कि फ्लैट फीट की वजह से कभी जिमनास्ट नहीं बन सकती है. आज मुझे अचीवमेंट्स देखकर बहुत गर्व होता है.'
दीपा ने संन्यास का बताया कारण -
दीपा करमाकर ने लेटर के जरिए संन्यास का कारण भी बताया है. उन्होंने लिखा, 'मेरी आखिरी जीत एशियन जिमानस्टिक चैंपियनशिप ताशकंद एक टर्निंग पॉइंट था. मुझे तब तक लगा कि मैं अपनी बॉडी को और पुश कर सकती हूं. लेकिन कभी-कभी हमारा शरीर बताता है कि आराम का वक्त आ गया है. लेकिन दिल अभी भी नहीं मानता है.'
भारत के लिए गोल्ड जीत चुकी हैं दीपा करमाकर -
दीपा भारत के लिए कई मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने एशियन चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल जीता था. जबकि इससे पहले 2015 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. दीपा कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2018 में गोल्ड अपने नाम किया था. इसी साल ब्रॉन्ज भी जीता था.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN 1st T20: 'भारत ने ग्वालियर में उतारी IPL टीम', पूर्व पाक क्रिकेटर बांग्लादेश की हार का उड़ाया मजाक
Published at : 07 Oct 2024 05:02 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'संजय रॉय ने ही रेप कर ट्रेनी डॉक्टर को उतारा मौत के घाट', आरजी कर केस में CBI ने की चार्जशीट दाखिल
नेटवर्थ में शाहरुख को भी टक्कर देती हैं उनकी वाइफ, इतने करोड़ की हैं मालकिन
'मोदी ने मुइज्जू को नहीं लगाया गले', पाक एक्सपर्ट ने बताया मालदीवी राष्ट्रपति को बुलाने के पीछे क्या है भारत का मकसद
'हरियाणा में बन रही कांग्रेस की सरकार, क्योंकि...', सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताई ये बड़ी वजह
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार