Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

DK Shivakumar: कर्नाटक सरकार ने डीके शिवकुमार के खिलाफ सीबीआई जांच रद्द करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी, जानें मामला

1 वर्ष पहले 19

DK Shivakumar News: कर्नाटक के एक मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि पूर्व राज्य सरकार का फैसला कानून के अनुरूप नहीं था.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 23 Nov 2023 10:59 PM (IST)

 कर्नाटक सरकार ने डीके शिवकुमार के खिलाफ सीबीआई जांच रद्द करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी, जानें मामला

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (फाइल फोटो) ( Image Source : PTI )

DK Shivakumar CBI Probe: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही सीबीआई जांच को रद्द करने के लिए राज्य सरकार ने गुरुवार (23 नवंबर) को एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. यह प्रस्ताव कर्नाटक के गृह विभाग ने मंत्रिमंडल को पेश किया था.  

कर्नाटक की पूर्व बीजेपी सरकार ने डीके शिवकुमार के खिलाफ मामला सीबीआई को सौंपा था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्ताव पर राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के बारे में बात करते हुए कर्नाटक के मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि मामले को सीबीआई को सौंपने का पूर्व सरकार का फैसला कानून के अनुरूप नहीं था. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने सीबीआई को जांच सौंपने से पहले विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति नहीं ली थी.

डीके शिवकुमार के कार्यालय ने ये कहा

प्रस्ताव में यह भी मांग की गई है कि जांच को राज्य के पुलिस विभाग को सौंपा जाए. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि डीके शिवकुमार के कार्यालय के मुताबिक, राज्य में आय से ज्यादा संपत्ति के 577 मामले सामने आए थे लेकिन उनमें कोई भी सीबीआई को नहीं सौंपा गया, उन्हें या तो आपराधिक जांच विभाग (CID), एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) या राज्य में लोकायुक्त को सौंपा गया था, केवल डीके शिवकुमार का मामला कर्नाटक की पूर्व बीजेपी सरकार की ओर से सीबीआई को ट्रांसफर किया गया था.

सूत्रों ने कहा कि शिवकुमार के कार्यालय के अनुसार, कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान पर भी इसी तरह के आरोप लगे थे लेकिन बीजेपी सरकार ने उनके मामले को लोकायुक्त को ट्रांसफर करने का फैसला किया था.

2018 में सीबीआई ने दर्ज की थी शिवकुमार खिलाफ एफआईआर

2018 में सीबीआई ने डीके शिवकुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा 2019 में केस को जांच एजेंसी को सौंपने पर सहमत हुए थे.

वहीं, शिवकुमार ने कर्नाटक हाई कोर्ट से पहले की बीजेपी नीत येदियुरप्पा सरकार के आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया था लेकिन इस साल अप्रैल में अदालत ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया था. हालांकि, कोर्ट ने कहा था कि वह इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा क्योंकि सीबीआई की जांच लगभग पूरी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- 'पनौती' वाले बयान पर राहुल गांधी को ECI का नोटिस, कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने दिए ये रिएक्शन

Published at : 23 Nov 2023 10:32 PM (IST) Tags: DK Shivakumar India Karnataka CBI CONGRESS हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

Read Entire Article