Earthquake in Kashmir: जम्मू कश्मीर के डोडा में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया है. हालांकि इसकी वजह से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 16 Nov 2023 12:28 PM (IST)
डोडा में आया भूकंप ( Image Source : PTI )
Earthquake In Kashmir: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, जम्मू और कश्मीर के डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई. हालांकि इसकी वजह से जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने अपने घरों से निकलकर बाहर सड़कों पर आ गए. लोगों का कहना है कि जब धरती हिल रही थी तब पहले तो समझ में नहीं आया, लेकिन बाद में जब महसूस हुआ कि भूकंप आया है तब बिना समय गंवाए लोग घरों से बाहर निकल आए.
3.9 तीव्रता का भूकंप
एनसीएस के मुताबिक, भूकंप के झटके गुरुवार (16 नवंबर) की सुबह 9:34 बजे महसूस किए गए हैं. एनसीएस ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट किया, " जम्मू कश्मीर के डोडा में 3.9 तीव्रता का भूकंप, 16-11-2023 को 09:34:19 IST पर आया.
Earthquake of Magnitude:3.9, Occurred on 16-11-2023, 09:34:19 IST, Lat: 33.05 & Long: 76.18, Depth: Doda, Jammu and Kashmir, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/oRC4OXqC4F@Indiametdept @ndmaindia @KirenRijiju @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES @DDNational pic.twitter.com/uukXdJuS7T
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 16, 2023
भूकंप की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी
दुनियाभर में पिछले एक साल में भूकंप के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. अभी 4 नवंबर को ही नेपाल में छह से अधिक तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी वजह से 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. दहशत में घरों और दफ्तरों से निकले लोगों ने करीब 30 सेकेंड तक झटके महसूस करने की बात कही थी. भूकंप की वजह से नेपाल में सैकड़ों घर जमींदोज हो गए थे जिसमें हजारों लोग घायल हुए थे.
भूकंप के झटके चिंता का सबब
पिछले एक साल में कई भूगर्भ वैज्ञानिक आशंका जता चुके हैं कि भूकंप के छोटे-छोटे झटके किसी बड़े भूकंप का संकेत भी हो सकते हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR के क्षेत्र में भी हाल के दिनों में भूकंप के झटकों में बढ़ोतरी हुई है, जो चिंता का सबब है. आपको बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों से घिरे जम्मू कश्मीर के डोडा इलाके में अमूमन भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें : अच्छा तो समंदर में ऐसे आता है भूकंप! स्कूबा डाइविंग के दौरान गोताखोरों ने रिकॉर्ड किया ये डरावना VIDEO