Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने वोटिंग वाले दिन राज्य के सभी लोगों से वोटिंग की अपील की
By: एबीपी लाइव | Updated at : 17 Nov 2023 07:28 AM (IST)
Edited By: vaibhavsingh
विधानसभा चुनाव 2023 ( Image Source : PTI )
Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश और छ्त्तीसगढ़ में आज यानी शुक्रवार (17 नवंबर) को वोटिंग होनी है. वोटिंग होने से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'आज राज्य की बची हुई 70 सीटों के लिए मतदान होगा. आपका एक वोट युवाओं, किसानों, महिलाओं का भविष्य तय करेगा.कृपया वोट करने के लिए अपने घरों से निकलें और छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए वोट करें.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों राज्यों के लोगों से अपील करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है. आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे. इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.
आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2023यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.