होमटेक्नोलॉजीElon Musk की कंपनी Neuralink ने एक बार फिर इंसान के दिमाग में लगाया चिप, जानिए उसके बाद क्या हुआ...
Neuralink Brain Chip: न्यूरोलिंक ने एक बार फिर एक दूसरे रोगी इंसान के दिमाग में सफलतापूर्वक चिप लगा दिया है. आइए हम आपको बताते हैं कि ब्रेन में चिप लगाने के बाद उस इंसान के साथ क्या हुआ.
By : देवेश झा | Updated at : 07 Aug 2024 08:13 AM (IST)
Chip in Brain: टेक्नोलॉजी की दुनिया में अमेरिका के बिजनेसमैन और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क आय दिन नई सुर्खियां बटौरते रहते हैं, क्योंकि उनके कई बिजनेस टेक्नोलॉजी वर्ल्ड से रिलेटेड हैं, जिसमें हमेशा नई और अनोखी टेक्नोलॉजी को एड किया जाता है. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है, जब एलन मस्क की कंपनी न्यूरोललिंक ने एक बार फिर दुनियाभर में सुर्खियां बटौरी है.
इंसान के दिमाग में लगाई चिप
न्यूरोलिंक ने एक और इंसान के दिमाग में अपनी ब्रेन चिप को सफलतापूर्वक फिट कर दिया है. यह एक ऐसा कदम है जो विज्ञान की दुनिया में नई क्रांति यानी रेवोल्यूशन ला सकता है. एलन मस्क की इस कंपनी यानी न्यूरोलिंक का उद्देश्य मस्तिष्क और कंप्यूटर के बीच एक डायरेक्ट कॉन्टैक्ट को स्थापित करना है. न्यूरोलिंक का कहना है कि इस तकनीक के कारण इंसानों की कई तरह की भयंकर बीमारियों का भी इलाज संभव हो जाएगा. इसके अलावा ब्रेन चिप इंसान की सफलताओं को भी बढ़ाएगा.
न्यूरोलिंक के इस चिप की बात करें तो यह एक छोटे सिक्के के आकार की होती है, जिसमें हजारों छोटे-छोटे इलेक्ट्रोड लगे होते हैं. न्यूरोलिंक की कंपनी इलेक्ट्रोड्स को एक चिप के जरिए इंसानों के दिमाग में काफी सावधानी से फिट किया जाता है. ये इलेक्ट्रोड्स इंसान के ब्रेन में जाकर कोशिकाओं यानी सेल्स के सिग्नल्स को रिकॉर्ड करते हैं और उन्हें एक कंप्यूटर या किसी अन्य डिवाइस तक पहुंचाते हैं.
कंप्यूटर से कंट्रोल होगा दिमाग?
अगर हम इस तकनीक को सरल भाषा में समझाएं तो एलन मस्क की कंपनी न्यूरोलिंक इंसानों के दिमाग में चिप लगाकर उसे कंप्यूटर से कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है. कंपनी का कहना है कि इस टेक्नोलॉजी से सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को है, जो गंभीर रूप से पैरालाइज़्ड हैं. न्यूरोलिंक का मानना है कि जो लोग गंभीर रूप से पैरालाइज़्ड वो भी इस इस चिप की मदद से अपने विचारों के जरिए ही कंप्यूटर, फोन या किसी आर्टिफिशियल बॉडी पार्ट को कंट्रोल कर सकेंगे.
हालांकि, फिलहाल न्यूरोलिंक का यह टेक्नोलॉजी अपने शुरुआती स्टेज में है और फिलहाल इसकी सुरक्षा और इंसानों पर इसके बुरे प्रभावों को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. कई एक्सपर्ट्स का ऐसा कहना है कि इंसान का दिमाग एक बेहद जटिल अंग है, जिसमें कोई भी बदलाव करना इंसानी जीवन के लिए जोखिम भरा हो सकता है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि इस टेक्नोलॉजी के कारण इंसानों के दिमाग और मन को भी कोई दूसरा व्यक्ति नियंत्रित कर पाएगा, जो एक गलत चीज होगी और इसका कोई भी गलत फायदा उठा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Published at : 07 Aug 2024 08:13 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
संसद में महुआ मोइत्रा ने ऐसा क्या बोल दिया, निशिकांत दुबे भी कुर्सी से खड़े हो गए
'अगर मनीष सिसोदिया छींकते भी हैं तो...', सुप्रीम कोर्ट में ये क्या बोले अभिषेक मनु सिंघवी?
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी, इस तारीख से होंगे एग्जाम
राहुल गांधी का निवेश-कमाई कई गुना बढ़े, इस कंपनी के स्टॉक में जबरदस्त उछाल से फायदा
रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार