Pakistan-Bangladesh Relations: साल 1971 में भारत के हस्तक्षेप के बाद ही पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तान से अलग किया गया. इस तरह बांग्लादेश के तौर पर नया मुल्क पैदा हुआ.
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ( Image Source : @anwaar_kakar )
Pakistan-Bangladesh: भारतीय खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से सभी पाकिस्तानी मिशनों यानी विदेश में मौजूद दूतावासों और हाई कमीशन के लिए साइन किए गए एक मैसेज का पता लगा है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से इसे अर्जेंट मैसेज के तौर पर अपने दूतावासों और हाई कमीशन को भेजा गया है. इस मैसेज में भारत को लेकर जानकारी नहीं है, बल्कि बांग्लादेश को लेकर एक अहम सूचना दी गई है.
दरअसल, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने विदेशों में मौजूद सभी दूतावासों और हाई कमीशन से कहा कि वे मंगलवार (21 नवंबर) को बांग्लादेश के 'आर्म्ड फोर्स डे' में हिस्सा लेने नहीं जाएं. भारतीय खुफिया एजेंसियों के जरिए इंटरसेप्ट किए गए मैसेज को लेकर सबसे ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि इस मैसेज को बांग्लादेश की राजधानी ढाका और नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन को नहीं भेजा गया है. इस मैसेज के इंटरसेप्ट किए जाने को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.
सीनियर अधिकारी ने साइन किया है मैसेज
एबीपी न्यूज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से भेजे गए मैसेज पर पड़ोसी मुल्क के विदेश मंत्रालय के महानिदेशक दक्षिण एशिया और सार्क के साइन हैं. दरअसल, बांग्लादेश को कभी एक वक्त पूर्वी पाकिस्तान के तौर पर जाना जाता था. हालांकि, 1971 में भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान को हार मिली और फिर इसी तरह पूर्वी पाकिस्तान इस्लामाबाद के चंगुल से मुक्त हुआ. पूर्वी पाकिस्तान ही आगे जाकर बांग्लादेश बना.
क्या है 'आर्म्ड फोर्स डे'?
बांग्लादेश 21 नवंबर को अपना 52वां 'आर्म्ड फोर्स डे' मना रहा है. बांग्लादेश में 'आर्म्ड फोर्स डे' उत्सव और उत्साह के बीच विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मनाया जाता है. ये दिन 1971 की बांग्लादेश मुक्ति के दौरान सेना, नौसेना और वायुसेना की स्थापना का प्रतीक है. बांग्लादेश में 1971 में 21 नवंबर को ही सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोला था. इस तरह बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की शुरुआत हुई थी.
पाकिस्तान के पकड़े गए इस मैसेज से पता चलता है कि अभी भी वह बांग्लादेश के अस्तित्व को पचा नहीं पाया है. हालांकि पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ दोस्ती बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. मगर ह सार्वजनिक रूप से 1971 के युद्ध की शर्मिंदगी से किसी भी तरह का संबंध रखने से बचता रहा है.
यह भी पढ़ें: 'इमरान खान ने बर्बाद कर दी मेरी शादीशुदा जिंदगी', बुशरा बीबी के पूर्व पति ने इमरान पर लगाए कई गंभीर आरोप