Jyotiraditya Scindia Interview: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए दावा किया कि मध्य प्रदेश चुनाव बीजेपी जीतेगी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Image Source : PTI )
Jyotiraditya Scindia Interview: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने प्रियंका गांधी के गद्दार कहने वाले बयान, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और विपक्षी गठबंधन इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी जीतेगी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रियंका गांधी के गद्दार वाली टिप्पणी पर कहा, ''मैंने इसका जवाब दे दिया है. जिस टॉल लीडर की बात आप कर रहे हैं, वो यूपी की 80 में से सिर्फ एक लोकसभा सीट जीत पाईं. सीधा वो महासचिव बन गई. मेरे पिता ने इस पार्टी (कांग्रेस) की 30 साल सेवा की. इस पार्टी की सेवा करते हुए मेरे पिता माधवराव सिंधिया की मौत हुई, मैं ये कहूं तो अतिशयोक्ति नहीं होगी.''
ओबीसी पर क्या कहा?
सिंधिया ने ओबीसी के सवाल पर कहा कि ये वो ही पार्टी (कांग्रेस) है जिसने कि मंडल कमीशन का विरोध किया. कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल समाजवादी पार्टी को मध्य प्रदेश में सीट नहीं दी. पिछड़े वर्ग के एक सम्मानित नेता अखिलेश यादव की भी ये लोग बेइज्जती करते हैं. कमलनाथ सवाल करने पर कहते हैं कि छोड़ो अखिलेश और वखिलेश को.
दरअसल आए दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी दल ओबीसी का जिक्र कर जातिगत जनगणना की मांग करते हुए केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं.
सीएम बनने को लेकर क्या कहा?
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री एवं बीजेपी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम बनने के सवाल को लेकर कहा कि मैं न 2013 में मुख्यमंत्री बनने की रेस में था, ना ही 2018 में था और ना ही अब हूं. मैंने बार-बार कहा है कि मैं मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं.
प्रियंका गांधी ने क्या कहा था?
प्रियंका गांधी ने बुधवार (15 नवंबर) को कहा था,‘‘ क्या आप सिंधिया जी को जानते हैं? हमने उत्तर प्रदेश में एक साथ काम किया. हम यूपी के लोग अपनी शिकायत या गुस्सा व्यक्त कर देते हैं. हम सब कुछ बाहर निकाल देते हैं..हमें महाराज बोलने की आदत नहीं है. ’’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘क्या है कि वो कद में थोड़े छोटे पड़ गए लेकिन अहंकार में तो भई, वाह भई वाह!’’
आगे उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है. विश्वासघात तो बहुतों ने किया है लेकिन इन्होंने ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ विश्वासघात किया है. आपकी पीठ में छुरा घोंपा है. बनी-बनाई सरकार को गिरा दिया और वो सरकार आपकी थी, आपने वोट दिया था उसके लिए.’’
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.