हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीहेल्थEye Problem: मॉनसून में आंखों पर होने लगती घाव, जानें इस इंफेक्शन से बचने का तरीका
मानसून का मौसम चिलचिलाती गर्मी से बहुत राहत देता है, लेकिन यह अपने साथ कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं भी देता है. इसी में से एक है स्टाई जैसे आंखों में होने वाली इंफेक्शन.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 24 Aug 2024 07:32 PM (IST)
स्टाई, जिसे चिकित्सकीय रूप से हॉर्डियोलम के रूप में जाना जाता है, एक दर्दनाक, लाल धब्बा है जो बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण पलक के किनारे पर बनता है. नमी, बारिश के पानी के संपर्क और बैक्टीरिया के बढ़ने के कारण मानसून के दौरान स्टाई होना आम बात है.
अपनी आंखों को स्वस्थ और आरामदायक बनाए रखने के लिए स्टाई से खुद को बचाना ज़रूरी है. यहां बताया गया है कि आप इस बरसात के मौसम में अपनी आंखों की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं. स्टाई को रोकने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है आंखों की साफ-सफाई का खास ध्यान रखना. अपने चेहरे और आंखों को छून से पहले हाथ जरूर धोएं.
गंदे हाथ से आंख या चेहरा छूने से आंख में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. जिसके कारण यह बैक्टीरिया पलकों में जमा होने लगती है.
कहीं भी बाहर से जाए तो क्लींजर की मदद से हाथ और आंखों को धोएं ताकि गंदगी, तेल और अन्य कण आपके चेहरे में न चिपके. क्योंकि यही सब पलकों को पोर्स को बंद कर देती है.
आंखों को रगड़ना बंद करें. खासतौर पर हाथों को हमेशा साफ रखें नहीं तो स्टाई फैलने के चांसेस बढ़ जाते हैं. अगर आपके आंखों में खुजली या जलन महसूस हो रही है तो उसे रगड़ने के बजाय साफ पानी से आंख धोएं.
मॉनसून के दौरान आई मेकअप करते हुए मस्कारा, आईलाइनर या आईशैडो जैसे मेकअप उत्पादों को दूसरों के साथ मेकअप शेयर करने से बचें. नहीं तो इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाएगा.
Published at : 24 Aug 2024 07:32 PM (IST)
जानें क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम, जिसे मोदी सरकार ने दी मंजूरी?
नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन पर भड़के सीएम भजनलाल शर्मा, कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछे ये 10 सवाल
'मैदान' के मेकर्स ने तोड़ी 'सैयद अब्दुल रहीम' की फैमिली को रॉयल्टी न देने के मामले में चुप्पी
पाकिस्तान में कैसे मिलती है नागरिकता, क्या कोई हिंदू भी कर सकता है आवेदन?
शशि शेखर