हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीFAU-G Domination का इंतजार खत्म, अब शुद्ध देसी अंदाज में मिलेगा PUBG जैसे गेम का मजा, ऐसे कराएं प्री-रजिस्ट्रेशन
FAU-G Pre Registration: फौज़ी नाम का यह मोबाइल गेम पबजी का एक इंडियन वर्ज़न है, जिसे भारतीय गेमिंग डेवलपिंग कंपनी ने बनाया है. आइए हम आपको इस गेम के बारे में बताते हैं.
By : देवेश झा | Updated at : 06 Sep 2024 09:19 AM (IST)
FAU-G Domination
Source : Nazara Publishing; nCore; Dot9
FAU-G Domination: अगर आपको पबजी या बीजीएमआई जैसे गेम खेलना पसंद है तो आपके लिए एक नया गेम आ गया है. इस नए गेम का नाम फौज़ी डोमिनेशन है (FAU-G: Domination) है. इसे भारत का देसी पबजी कहा जाता है. इस गेम के बारे में आपने पहले भी सुना होगा. इस गेम का ऐलान पिछले साल ही हुआ था, लेकिन कुछ कारण से इसकी लोकप्रियता कम रह गई.
फौज़ी डोमिनेशन के प्री-रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है और यह गेम भारतीय गेमिंग समुदाय में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. यह गेम nCore Games द्वारा विकसित किया गया है और इसे भारतीय रक्षा कंपनी NIBE Limited के सहयोग से तैयार किया गया है.
इस गेम की खास बातें
FAU-G: Domination एक 5v5 मल्टीप्लेयर शूटर गेम है, जिसमें गेमर्स को भारतीय सेना के एक विशेष बल के रूप में खेलना होगा. गेम में विभिन्न प्रकार के हथियार, मैप्स और स्थान शामिल हैं, जो इसे और भी रोमांचक बनाते हैं. गेम का उद्देश्य गेमर्स को एक वास्तविक और रोमांचक युद्ध का अनुभव प्रदान करना है.
प्री-रजिस्ट्रेशन के फायदे
प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले गेमर्स को स्पेशल इन-गेम रिवॉर्ड्स मिलेंगे. यह रिवॉर्ड्स गेम के लॉन्च के बाद गेमर्स को उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा, प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले खिलाड़ियों को गेम के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स समेत तमाम नई जानकारियों की नोटिफिकेशन्स भी मिलती रहेंगी.
कैसे करें प्री-रजिस्ट्रेशन
FAU-G: Domination के प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गेमर्स को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाकर गेम की लिस्टिंग पर जाना होगा और ‘Pre-register’ बटन पर क्लिक करना होगा. फिलहाल, इस गेम की प्री-रजिस्ट्रेशन एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ही शुरू की गई है. iOS और iPadOS यूज़र्स के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन की घोषणा बाद में की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Published at : 06 Sep 2024 09:19 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
कौन बनेगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति? ट्रंप या कमला हैरिस, नास्त्रेदमस ने कर दी भविष्यवाणी
कोलकाता रेप-मर्डर कांड के मामले में ED की एंट्री, आरोपी संदीप घोष के ठिकानों पर छापेमारी
CBSE 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इतनी लगेगी फीस, ये है लास्ट डेट
मलाड में बिल्डिंग में काम कर रहे 6 मजदूर 20वीं मंजिल से नीचे गिरे, तीन की मौत
अभिषेक श्रीवास्तव, जर्नलिस्टस्वतंत्र पत्रकार