हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीFFM Redeem Codes Today: 11 सितंबर 2024 के 100% वर्किंग रिडीम कोड्स! रिवॉर्ड्स पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
Free Fire Redeem Codes of 11 सितंबर 2024: इस गेम के गेमर्स के लिए रिडीम कोड का काफी महत्व है. रिडीम कोड्स के जरिए गेमर्स मुफ्त में डायमंड्स, कैरेक्टर्स, इमोट, या पेट जैसे इन-गेम आइटम्स पा सकते हैं.
By : देवेश झा | Updated at : 11 Sep 2024 09:56 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Codes for 11 September 2024
Source : Garena
Free Fire Redeem Code: फ्री फायर मैक्स यानी एफएफएम खेलने वाले गेमर्स के लिए आज हम सुपर एक्टिव रिडीम कोड्स लेकर आए है. अगर आप इस गेम को खेलते हैं तो इसमें रिडीम कोड्स के महत्व को जरूर जानते होंगे.
दरअसल, गरेना फ्री फायर मैक्स में कुछ खास गेमिंग आइटम्स मौजूद होते हैं, जैसे कैरेक्टर्स, पेट, इमोट, बंडल्स, गन, गन स्किन्स, राइफल, ग्रेनेड, ग्लू वॉल स्किन्स आदि. इन सभी गेमिंग आइटम्स को पाने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं. डायमंड्स इस गेम की इन-गेम करंसी को कहते हैं, जिसे पाने के लिए गेमर्स को असली करंसी खर्च करनी पड़ती है.
11 सितंबर 2024 के रिडीम कोड
ज्यादातर गेमर्स पैसे खर्च करके गेमिंग आइटम्स खरीद नहीं पाते हैं. ऐसे गेमर्स के लिए गरेना ने रिडीम कोड जारी करता है, ताकि उन्हें मुफ्त में इस गेम का असली और पूरा अनुभव मिल सके. आइए हम आपको आज यानी 11 सितंबर 2024 के रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं.
100% Active Redeem Codes
A1B2-C3D4-E5F6
G7H8-I9J0-K1L2
M3N4-O5P6-Q7R8
S9T0-U1V2-W3X4
Y5Z6-A7B8-C9D0
E1F2-G3H4-I5J6
K7L8-M9N0-O1P2
Q3R4-S5T6-U7V8
W9X0-Y1Z2-A3B4
C5D6-E7F8-G9H0
I1J2-K3L4-M5N6
O7P8-Q9R0-S1T2
U3V4-W5X6-Y7Z8
A9B0-C1D2-E3F4
G5H6-I7J8-K9L0
M1N2-O3P4-Q5R6
S7T8-U9V0-W1X2
इन कोड्स को रिडीम कैसे करें?
- गेमर्स को सबसे पहले फ्री फायर मैक्स खोलना होगा.
- अब अपनी गेमिंग आइडी में लॉग-इन करना होगा.
- अब एक-एक ऊपर दिए गए कोड्स को बॉक्स में डालना होगा.
- उसके बाद कंफर्म के बटन पर क्लिक करना होगा.
इस बात का रखें ख्याल
इस प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पूरा करने के बाद आपकी स्क्रीन पर सफलतापूर्वक रिडीम होने का एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा, उसके 24 घंटे के भीतर एक नया गेमिंग आइटम आपके गेमिंग अकाउंट के रिवॉर्ड सेक्शन में जमा कर दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप अपने गेमप्ले के लिए कर पाएंगे.
हालांकि, अगर आपकी स्क्रीन पर एरर की नोटिफिकेशन दिखाई दे, तो आप समझ जाएं कि अब उस कोड की वैधता खत्म हो चुकी है और उससे कोई भी रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. ऐसे में हम भी उन कोड्स की जिम्मेदारी नहीं लेंगे.
यह भी पढ़ें:
GTA 6 Release Date: क्या सच में जीटीए 6 की लॉन्चिंग में होगी देरी? रॉकस्टार गेम्स ने बताई सच्चाई
Published at : 11 Sep 2024 09:49 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
कोलकाता रेप-मर्डर: CM ममता ने ऐसा क्या कहा, सुनकर भड़क गए पीड़िता के मां-बाप
अमेरिका से राहुल गांधी का आरक्षण पर बड़ा ऐलान, बता दिया कांग्रेस सरकार आई तो कितना देगी
इजरायल में भारतीयों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 15 हजार लोगों की डिमांड ! मिलेंगी ये सुविधाएं
जम्मू-कश्मीर चुनाव: आंतकी अफजल गुरु का भाई कहां से लड़ेगा चुनाव, किसी पार्टी ने दिया टिकट?
सुशांत सरीन, डिफेंस एक्सपर्टसीनियर फेलो, ओआरएफ