होमटेक्नोलॉजीFigure AI: इंसानों जैसा रोबोट बना रही ये कंपनी, बेजोस से लेकर एनविडिया तक ने किया निवेश
Humanoid Robot: फिगर एआई एक स्टार्टअप कंपनी है, जो इंसानों जैसा रोबोट बनाने की दिशा में काम कर रही है. कंपनी को टेक जगत के कई दिग्गजों का निवेश और भरोसा मिला हुआ है...
By : एबीपी टेक डेस्क | Updated at : 25 Feb 2024 10:37 AM (IST)
इंसानी रोबोट ( Image Source :Getty )
तेजी से बदलती प्रौद्योगिकी की दुनिया में इंसानी रोबोट को लेकर नया घमासान मचने वाला है. टेक जगत के कई दिग्गज नाम इन दिनों इंसानी रोबोट बनाने पर पैसे खर्च कर रहे हैं. इस लिस्ट में पहले से ही चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपन एआई का नाम शामिल था. अब दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक जेफ बेजोस और गूगल-अमेजन को पछाड़कर हाल ही में सनसनी बनी सेमीकंडक्टर कंपनी एनविडिया का भी नाम जुड़ गया है.
इन दिग्गज कंपनियों ने किया निवेश
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंसानी रोबोट यानी हुमनॉइड रोबोट बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी फिगर एआई में कई टेक दिग्गजों ने निवेश किया है. उनमें अमेजन, एनविडिया और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां शामिल हैं. इस स्टार्टअप को पहले से ही ओपनएआई का सपोर्ट मिला हुआ है और कई निवेशकों के एक कंसोर्टियम ने पैसे लगाए हुए हैं.
फिगर एआई को मिले 675 मिलियन डॉलर
अब फिगर एआई को ताजे फंडिंग राउंड में लगभग 675 मिलियन डॉलर का निवेश मिला है, जिससे कंपनी की वैल्यू बढ़कर लगभग 2 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. जेफ बेजोस ने फिगर एआई में 100 मिलियन डॉलर का निवेश किया है. उन्होंने यह निवेश अपनी फर्म एक्सप्लोर इन्वेस्टमेंट्स एलएलसी के माध्यम से किया है. वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने फिगर एआई पर 95 मिलियन डॉलर का दांव लगाया है. उनके अलावा एनविडिया और अमेजन से जुड़े एक फंड ने भी 50-50 मिलियन डॉलर का निवेश किया है.
पहले से इन निवेशकों का मिला है भरोसा
इंसानों जैसा रोबोट बनाने पर काम कर रही फर्म फिगर एआई को ओपन एआई से 5 मिलियन डॉलर का निवेश पहले ही मिल चुका है. ओपन एआई ने शुरुआत में फिगर एआई को खरीदने का प्रयास किया था. असफल रहने के बाद उसने 5 मिलियन डॉलर निवेश करने का फैसला लिया. फिगर एआई को इंटेल के वेंचर कैपिटल आर्म, एलजी इन्नोटेक, सैमसंग के इन्वेस्टमेंट ग्रुप, पार्कवे वेंचर कैपिटल, एलाइन वेंचर्स, एआरके वेंचर फंड, आलिया कैपिटल पार्टनर्स, टेमारैक आदि जैसे निवेशकों का भी सपोर्ट मिला हुआ है.
इतनी इंटेंस हो चुकी है एआई की रेस
टेक जगत खासकर एआई की दुनिया पिछले एक-डेढ़ साल से फोकस में हैं. ओपन एआई के लोकप्रिय प्रोडक्ट चैटजीपीटी ने इस मामले में बड़ा बदलाव लाया है. अभी के समय में गूगल से लेकर फेसबुक तक और एलन मस्क से लेकर जेफ बेजोस तक, टेक जगत का हर बड़ा नाम एआई पर काम कर रहा है. एआई की इस रेस में कोई भी पीछे नहीं छूटना चाहता है. फिगर एआई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की चल रही रेस का नया आयाम है.
ये भी पढ़ें: महंगाई से कब मिलेगी राहत? अब एफएमसीजी कंपनियां गिराने वाली हैं गाज
Published at : 25 Feb 2024 10:37 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi
समंदर के अंदर द्वारका देखने के बाद PM मोदी ने श्रीकृष्ण को क्या किया अर्पित?
कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की टक्कर में 9 लोगों की मौके पर मौत
भारतीय मूल की प्रोफेसर का दावा- कर्नाटक सरकार ने लेक्चर के लिए दिया था निमंत्रण, केंद्र ने नहीं दी एंट्री
क्यों हमास को तबाह करने पर तुले हैं नेतन्याहू, चार साल की बच्ची है वजह, जानें पूरा मामला
for smartphones
and tablets
राजीव कुमार