(Source: ECI | ABP NEWS)
हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीFlip Phone के शौकीनों के लिए खुशखबरी! मात्र ₹2,499 में मुड़ने वाला खूबसूरत फोन लॉन्च
Cheapest Flip phone: भारत में एक सबसे सस्ता फ्लिप फोन लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत 2500 रुपये से भी कम है. आइए हम आपको इस फोन की डिटेल्स बताते हैं.
By : देवेश झा | Updated at : 08 Oct 2024 03:28 PM (IST)
3,000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ फ्लिप फोन
Source : itel
itel Flip One: आजकल भारत और दुनियाभर के स्मार्टफोन मार्केट में फोल्ड और फ्लिप फोन का काफी ट्रेंड चल रहा है. सैमसंग से लेकर मोटोरोला तक, कई कंपनियों ने अपने फ्लिप फोन के जरिए लोकप्रियता हासिल की है और लोगों को ये फोन पसंद भी आए हैं.
हालांकि, इन कंपनियों के फ्लिप फोन काफी महंगे होते हैं. अगर आप कम कीमत में एक सस्ता फ्लिप फोन खरीदना चाहते हैं, तो आइए हम आपको एक नए फोन के बारे में बताते हैं, जिसे आज ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है.
itel का सस्ता फ्लिप फोन
इस फोन का नाम itel Flip One है. आइटेल कंपनी भारत में सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जानी जाती है और बजट रेंज के काफी सारे यूज़र इस कंपनी के फोन खरीदते हैं. आइटेल ने इस बार एक फ्लिप फोन लॉन्च किया है, जिसमें यूज़र्स को एक मजेदार डिजाइन के साथ प्रीमियम लेदर बैक भी मिलता है.
इस फोन में 2.4 इंच की एक छोटी डिस्प्ले दी गई है. फोन में कंपनी ने 1200mAh की एक बैटरी दी है. कंपनी का दावा है कि इस फोन को एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
कंपनी ने इस फोन को लाइट ब्लू, ओरेंज और ब्लैक कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया है. फोन के साथ एक साल की वारंटी मिलती है. इसे कंपनी के अधिकृत रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है.
इस फोन के फ्रंट में 2.4 इंच एक छोटी डिस्प्ले के साथ एक ग्लास कीपैड मिलता है. फोन के पिछले हिस्से पर लेदर टेक्स्चर मिलता है, जिससे इसका डिजाइन और लुक काफी आकर्षक लगता है. फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
इसके अलावा इसमें एक वॉयस असिस्टेंट फीचर दिया गया है, जिसका नाम किंग वॉयस है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर भी मिलता है. इसका मतलब है कि आप इस फीचर फोन को ब्लूटूथ के जरिए अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट करके कॉलिंग कर सकते हैं.
इसमें एक VGA सिंगल कैमरा, FM Radio समेत कई अन्य फीचर दिए गए हैं. फोन भारत की 13 भाषाओं को सपोर्ट करता है. इस फोन की कीमत 2,499 रुपये हैं.
JioPhone Prima 2 4G से होगी टक्कर
हालांकि, इसी रेंज में आपको जियो का एक बढ़िया 4G फोन भी मिल जाएगा, जिसका नाम JioPhone Prima 2 4G है. इसे रिलायंस जियो ने हाल ही में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 2,799 रुपये है.
इसमें 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले, क्वालकोम का क्वाड-कोर प्रोसेसर, 512MB RAM, 4GB स्टोरेज और 2000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें बैक और फ्रंट कैमरा भी है. यह 4G, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ नेटवर्क्स को सपोर्ट करता है.
इसके फीचर्स में डायरेक्ट वीडियो कॉलिंग, गूगल एसिस्टेंट, यूट्यूब, फेसबुक, जियो चैट और जियोपेय शामिल हैं, जिससे UPI भुगतान संभव होता है.
यह भी पढ़ें:
90,000 रुपये वाले iPhone 16 को सिर्फ ₹26, 970 में खरीदा! जानें कैसे?
Published at : 08 Oct 2024 03:28 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
कांग्रेस कब जॉइन करेंगे योगेंद्र यादव? चुनावी नतीजों के बाद सवाल सुन लगे हंसने, देखें- जवाब में क्या कुछ कह दिया
'देवरा' ने 250 करोड़ क्लब में ली एंट्री, विक्की कौशल की इस फिल्म को पछाड़ा
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
'देश बिकेगा पूरा...', हरियाणा में BJP की बढ़त पर राकेश टिकैत का विवादित बयान
'लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा में भी...', नतीजों के बीच जयराम रमेश का बड़ा आरोप
प्रदीप डबासवरिष्ठ पत्रकार