हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीFree Fire Max Gloo Nova Event: 13 सितंबर से होगा शुरू, नए Gloo Gadgets का फ्री में कर पाएंगे इस्तेमाल
Free Fire Max Event: फ्री फायर मैक्स खेलने वालों के लिए एक नई खुशखबरी आई है. इस इवेंट की शुरुआत 13 सितंबर से होगी. आइए हम आपको इस इवेंट की डिटेल्स बताते हैं.
By : देवेश झा | Updated at : 12 Sep 2024 06:00 AM (IST)
Free Fire Max Gloo Nova Event
Source : Garena Free Fire
Garena Free Fire: गरेना फ्री फायर ने अपने गेमर्स के लिए एक नया और रोमांचक इवेंट पेश किया है, जिसका नाम Gloo Nova है. यह इवेंट 13 सितंबर से शुरू हो रहा है और इसमें भाग लेने वाले गेमर्स को अपनी स्किल्स दिखाने का शानदार मौका मिलेगा.
इतना ही नहीं, इस इवेंट में भाग लेने वाले गेमर्स को OB46 Update के बाद गेम में आए कुछ खास गेमिंग आइटम्स को मुफ्त में इस्तेमाल करने का मौका भी मिलेगा. आइए जानते हैं इस इवेंट की पूरी जानकारी और इसमें शामिल होने के तरीके.
कब से कब तक चलेगा इवेंट
फ्री फायर मैक्स का यह नया Gloo Nova इवेंट 13 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान गेमर्स अलग-अलग प्रकार की चुनौतियों का सामना करने का मौका मिलेगा और एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स जीतने का मौका पाएंगे. इस इवेंट के जरिए गेमर्स को एक नए तरह के गेमप्ले का एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा.
इस इवेंट की खास बातें
Gloo Gadgets: इस इवेंट में गेमर्स को चार अलग-अलग Gloo Gadgets का उपयोग करने का मौका मिलेगा. ये Gadgets Gloo Walls पर विभिन्न प्रभाव डालते हैं.
Lavish Gadget: यह डिफ़ॉल्ट रूप से अनलॉक होता है और Gloo Wall लगाने पर EP, इन-मैच करेंसी, या कंज्यूमेबल्स प्रदान करता है.
Wrecking Gadget: यह इवेंट के दौरान अनलॉक होता है और Gloo Walls को 50% अतिरिक्त डैमेज देता है.
Scanner Gadget: यह Gloo Wall लगाने पर 35 मीटर के भीतर दुश्मनों को स्कैन करता है.
Defender Gadget: यह Gloo Wall की ड्यूरेबिलिटी को 250 तक बढ़ा देता है और गेमर के नॉक होने पर एक Gloo Wall ऑटोमेटिकली तैनात करता है.
Gloo Arsenals और Airdrops: इवेंट के दौरान सभी आर्सेनल्स और एयरड्रॉप्स Gloo से कवर होंगे. गेमर्स को Gloo को तोड़कर लूट प्राप्त करनी होगी.
Gloo Maker Special Events
Gloo Overload: Gloo Wall कैरी करने की लिमिट 2 से बढ़ा दी जाती है और Gloo Wall जनरेशन स्पीड 30% बढ़ जाती है.
Gloo Voyager: इसके जरिए यात्रा करने पर एक्स्ट्रा Gloo Maker EXP प्राप्त होता है.
इस इवेंट में कैसे भाग लें?
इस इवेंट में भाग लेने के लिए, गेमर्स को Garena Free Fire गेम में लॉग इन करना होगा और इवेंट सेक्शन में जाकर Gloo Nova इवेंट को चुनना होगा. यहां से वे विभिन्न चुनौतियों में भाग ले सकते हैं और एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं.
रिवॉर्ड्स में क्या-क्या मिलेगा?
इस इवेंट में भाग लेने वाले गेमर्स को विभिन्न प्रकार के रिवॉर्ड्स मिलेंगे, जैसे कि एक्सक्लूसिव स्किन्स, इमोट्स, और अन्य इन-गेम आइटम्स. इसके अलावा, इवेंट के दौरान विशेष Gloo Gadgets भी अनलॉक किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Published at : 12 Sep 2024 06:00 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
महाराष्ट्रियन लुक में CJI चंद्रचूड़ के घर पहुंचे पीएम मोदी, गणपति पूजा में हुए शामिल
केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला- चालान पर मिलेगी 50% की छूट, LG की मंजूरी का इंतजार
हड़ताली डॉक्टर्स ने की बैठक के लाइव टेलीकास्ट की मांग, मुख्य सचिव बोले- शर्तें रख नहीं हो सकती बातचीत
मलाइका अरोड़ा के पिता ने किया सुसाइड, एक्ट्रेस बोलीं- 'वो हमारे बेस्ट फ्रेंड थे'
अली मोहम्मद माजसुप्रीम कोर्ट के वकील