हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीFree Fire Max Redeem Codes Today: 2 सितंबर 2024 के 100% ACTIVE रिडीम कोड, मुफ्त मिलेंगे ये शानदार रिवॉर्ड्स!
Free Fire Redeem Codes of 2 सितंबर 2024: इस गेम के गेमर्स के लिए रिडीम कोड का काफी महत्व है. रिडीम कोड्स के जरिए गेमर्स मुफ्त में डायमंड्स, कैरेक्टर्स, इमोट, या पेट जैसे इन-गेम आइटम्स पा सकते हैं.
By : देवेश झा | Updated at : 02 Sep 2024 04:00 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Codes for 2 september 2024
Source : Garena
Free Fire Redeem Code: अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी खास हो सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड के बारे में बताने जा रहे हैं. रिडीम कोड के जरिए गेमर्स को मुफ्त में कई गेमिंग आइटम्स मिल जाते हैं, जिससे उनका गेमिंग एक्सपीरियंस काफी शानदार हो जाता है.
1 सितंबर 2024 के रिडीम कोड
फ्री फायर मैक्स गेम को बनाने वाली डेवलपिंग कंपनी गरेना अपने गेमर्स के रोमांच को बनाए रखने के लिए कई गेमिंग आइटम्स पेश करती है. फ्री फायर मैक्स में कैरेक्टर, पेट, इमोट, बंडल, ग्लू वॉल स्किन, गन स्किन, गन, राइफल्स, शॉट गन, ग्रेनेड समेत कई गेमिंग आइटम्स मौजूद होते हैं. इन गेमिंग आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं, जो कि इस गेम की इन-गेम करंसी होती है. इस करंसी को पाने के लिए गेमर्स को असली करंसी यानी रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
भारत के ज्यादातर गेमर्स किसी गेम के लिए असली पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं. इस कारण से गरेना उन्हें गेमिंग आइटम्स का अनुभव दिलाने के लिए रिडीम कोड या कई खास गेमिंग इवेंट्स का आयोजन करते हैं. इन दो तरीकों के जरिए गेमर्स को मुफ्त में गेमिंग आइटम्स मिल जाते हैं. आइए हम आपको आज यानी 2 सितंबर 2024 के रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं.
100% Active Redeem Codes
AX3M-4KLD-91JF
5GTY-PQAX-12JK
ZVGH-6TFC-5RDX
YU89-OP45-LK89
3EDC-VFR4-5TGB
JU76-TG54-RF45
UI8U-Y76T-5R4E
100% Working Redeem Codes
WSX8-EDC2-RFV4
TGB5-RFV4-EDC3
MKOI-9U7Y-6T5R
XSW2-CDE3-VFR4
YHN6-TGB5-RFV4
UJN6-YH65-GT54
FR43-DE32-WSQA
GH67-89UI-JKLO
PKM9-87UY-TR54
ZAQ1-XSW2-CDE3
इन कोड्स को क्लेम कैसे करें?
इन कोड्स को रिडीम करने के लिए गेमर्स को सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स खोलना होगा.
उसके बाद गेमर्स को अपनी गेमिंग आइडी में लॉगिन करना होगा.
उसके बाद गेमर्स के सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी और उसमें गेमर्स को ऊपर बताए गए रिडीम कोड एक-एक डालना होगा.
उसके बाद गेमर्स को कंफर्म के बटन पर क्लिक करना होगा.
इस बात का रखें खास ख्याल
इतना करने के बाद गेमर्स की स्क्रीन पर एक नया नोटिफिकेशन आएगा, जिसमें सफलतापूर्वक रिडीम होने की बात कही गई होगी. अगर ऐसा नोटिफिकेशन मिल जाए, तो समझ जाए कि अगले 24 घंटे के भीतर आपके गेमिंग अकाउंट के रिवॉर्ड सेक्शन में एक नया गेमिंग आइटम जमा कर दिया जाएगा.
हालांकि, अगर आपकी स्क्रीन पर एरर का नोटिफिकेशन आए तो समझ जाए कि उस कोड की वैधता खत्म हो गई है और अब उस कोड के माध्यम से आपको कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. ऐसे में हम इन कोड्स की कोई गारंटी नहीं लेंगे.
यह भी पढ़ें:
BGMI मोबाइल गेम के जरिए पैसा कैसे कमाएं? लाखों रुपये कमाने के लिए सीखें ये 3 तरीके!
Published at : 02 Sep 2024 04:00 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'बेखौफ घूमते अपराधी और डर कर जी रहे पीड़ित', रेप जैसी घटनाओं पर बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू
जयपुर किडनैपिंग केस में ट्विस्ट, प्यार के लिए छोड़ी नौकरी, अपने ही बच्चे को करना पड़ा अगवा
हेमा समिति रिपोर्ट पर सुपरस्टार ममूटी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अब समय आ गया है कि...'
3 करोड़ में से एक, न्यूयॉर्क में पाई गई अति दुर्लभ नारंगी झींगा मछली, मार्केट से वापस समुद्र में छोड़ा
शशि शेखर