हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीFree Fire Max Redeem Codes Today: 21 अगस्त 2024 के शानदार रिडीम कोड, मिलेंगे कई शानदार रिवॉर्ड्स!
Free Fire Redeem Codes of 21 अगस्त 2024: इस गेम के गेमर्स के लिए रिडीम कोड का काफी महत्व है. रिडीम कोड्स के जरिए गेमर्स मुफ्त में डायमंड्स, कैरेक्टर्स, इमोट, या पेट जैसे इन-गेम आइटम्स पा सकते हैं.
By : देवेश झा | Updated at : 21 Aug 2024 06:56 PM (IST)
Free Fire MAX Redeem Codes for 21 August 2024
Source : garena
Free Fire Redeem Code: फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स में ढेर सारे गेमिंग आइटम्स मौजूद होते हैं. इन आइटम्स में डायमंड्स, इमोट, पेट, गन, गन स्किन समेत कई चीजें होती हैं. इन गेमिंग आइटम्स को हासिल करने के बाद गेमर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है और उनके गेमिंग स्टाइल में भी बदलाव आ जाता है. हालांकि, इसके लिए गेमर्स को गेमिंग आइटम्स को अपने गेमिंग अकांउट में जमा करना जरूरी है.
21 अगस्त 2024 के रिडीम कोड
ज्यादातर, इन गेमिंग आइटम्स को हासिल करने के लिए गेमर्स को आमतौर पर डायमंड्स खर्च करना पड़ता है, जो इस गेम की इन-गेम करंसी है. हालांकि, इन गेमिंग आइटम्स को मुफ्त में पाने के भी कई तरीके होते हैं, एक तरीका रिडीम कोड होता है. इसका इस्तेमाल करके गेमर्स को आसानी से गेमिंग आइटम्स मिल जाते हैं. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में आज यानी 21 अगस्त 2024 के रिडीम कोड के बारे में बताते हैं.
100% Active Redeem Codes
GY12-F4GH-JK5L
MNBV-CXZ6-7LOP
QW3E-RTYU-8I9O
ASDF-GHJK-LQ12
ZXCV-BNMA-S456
PLKM-NJIB-UV7Y
TFGH-6YHJ-KL8Z
100% Working Redeem Codes
WER4-T5UI-OP9D
QAZX-SWED-CVFR
TGBN-HYUJ-MKLO
IX7V-CT6Y-2BQJ
S4D5-G6H7-J8KL
M9NB-VCXZ-ASDF
GHJK-LQWE-RTYU
I8OP-ZXCV-BNMA
PLKM-JNIB-UHY6
इन कोड्स को क्लेम कैसे करें?
गेमर्स को सबसे पहले फ्री फायर मैक्स खोलना होगा.
अब गेमर्स को अ गेमिंग आईडी में लॉगिन करना होगा.
आईडी में लॉगिन करने के बाद गेमर्स के सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी. उसमें गेमर्स को ऊपर बताए गए कोड्स को एक-एक कर डालना होगा.
अब कंफर्म के बटन पर क्लिक करना होगा.
इस बात का रखें ख्याल
इतना प्रोसेस के पूरा करने के बाद गेमर्स के स्क्रीन पर सफलतापूर्वक रिडीम होने का एक नोटिफिकेशन आएगा. उस नोटिफिकेशन के 24 घंटे के अंदर गेमिंग अकाउंट में मौजूद रिवॉर्ड सेक्शन में एक नया गेमिंग रिवॉर्ड जोड़ दिया जाएगा. उस गेमिंग आइटम का इस्तेमाल गेमर्स अपनी गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
हालांकि, अगर कोड रिडीम करने के वक्त स्क्रीन पर एरर का मैसेज आए तो आप समझ जाए कि उस कोड की वैधता खत्म हो गई है और अब उस कोड से आपको कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. ऐसे में हम उन कोड्स की जिम्मेदारी नहीं लेंगे.
यह भी पढ़ें:
BGMI मोबाइल गेम के जरिए पैसा कैसे कमाएं? लाखों रुपये कमाने के लिए सीखें ये 3 तरीके!
Published at : 21 Aug 2024 06:56 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
LIVE: डैमेज कंट्रोल में जुटी ममता सरकार, गर्माया रेप कांड तो कर दिए बड़े तबादले
रिमी सेन ने कार कंपनी पर ठोका 50 करोड़ का मुकदमा, एक्ट्रेस के साथ हुआ ये बड़ा हादसा
नीतीश कैबिनेट की बैठक में 31 एजेंडों पर लगी मुहर, पटना सदर अंचल को 4 भागों में बांटा गया
बाबर आजम की बत्ती गुल, जीरो पर आउट हुए तो कोहली के फैंस ने कर दिया ट्रोल
विनोद सिंह, पूर्व नौकरशाहरिटायर्ड आईआरएस ऑफिसर