होमटेक्नोलॉजीFree Fire Max के 3 सबसे शक्तिशाली स्नाइपर राइफल्स, जिनके डर से ढेर हो जाएंगे दुश्मन!
Powerful Sniper Rifle of Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के पास सबसे अच्छे स्नाइपर राइफल्स का होना बहुत जरूरी होता है, जिससे वो दुश्मनों का आसानी से सफाया कर सकते हैं.
By : देवेश झा | Updated at : 09 Aug 2024 05:00 PM (IST)
Best snipper rifel of free fire max
Source : Garena
Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स जानते हैं कि उनके लिए इस गेम में जीतने और इसका मास्टर बनने के लिए स्नाइपर राइफल्स की कितनी जरूरत होती है. गेमर्स के पास जितना अच्छा स्नाइपर राइफल होगा, उस गेम में उनके जीतने की संभावना उतनी ही ज्यादा हो जाएगी.
फ्री फायर मैक्स के 3 सबसे अच्छे स्नाइपर
यह एक ऐसा हथियार है, जिसके जरिए गेमर्स काफी दूर से ही दुश्मनों पर निशाना लगा सकते हैं और उन्हें मार सकते हैं. स्नाइपर का इस्तेमाल करके मारने से दुश्मनों को पता भी नहीं चलता है कि आप निशाना कहां से बना रहे हैं.
ऐसे में गेमर्स को अपने गेमिंग स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने के लिए अच्छे स्नाइपर राइफल्स का चुनाव करना जरूरी होता है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में फ्री फायर मैक्स के 3 सबसे अच्छे स्नाइपर राइफल्स के बारे में बताते हैं.
1. AWM
इस लिस्ट में पहला नाम इस स्नाइपर राइफल का है. इस AWM को फ्री फायर मैक्स में सबसे ज्यादा पॉवरफुल स्नाइपर राइफल माना जाता है. इसकी हाई डैमेज रेट और लॉन्ग रेंज इसे एक घातक वेपन बना देती है. अगर सही जगह पर निशाना लगाया जाए तो यह स्नाइपर राइफल वन-शॉट किल करने में सक्षम है. हालांकि, गेमर्स के लिए समस्या यह होती है कि इसे पाना काफी मुश्किल होता है और यह सिर्फ एयरड्रॉप से ही मिलती है.
2. SVD
इस लिस्ट में दूसरे स्नाइपर राइफल का नाम SVD है. यह भी इस गेम के सबसे पॉवरफुल स्नाइपर राइफल्स में से एक है. यह AWM के बाद दूसरे नंबर पर आती है. इसकी डैमेज रेट ऊपर वाले स्नाइपर जितनी तो नहीं है, लेकिन इसकी फायर रेट काफी अच्छी है. आप इस स्नाइपर से दुश्मनों को दूर से और काफी तेजी से निशाना बना सकते हैं. यह भी एयरड्रॉप से ही मिलती है.
3. Kar98k
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Kar98k का नाम शामिल है. यह भी इस गेम का एक लोकप्रिय स्नाइपर राइफल है. इस राइफल को मैप पर आसानी से पाया जा सकता है, लेकिन इसे ढूंढने के लिए आपको थोड़ी मेहनत को करनी पड़ेगी. इस स्नाइपर राइफल का इस्तेमाल करके आप लॉन्ग और मिडरेंज दूरी पर मौजूद दुश्मनों को आसानी से निशाना बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Free Fire Max के टॉप-100 इन-गेम नेम (IGN), जिसे देखकर ही डर जाएंगे दुश्मन!
Published at : 09 Aug 2024 05:00 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
RSS ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से कर दी बड़ी मांग, विपक्ष से की ये अपील
झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका हुई खारिज
'तुम मौत बेच रहे हो...' पान मसाला का प्रचार करने वाले सेलेब्स पर भड़के एक्टर
नीरज चोपड़ा की मां ने ऐसा क्या कहा, जो पाकिस्तानी फैंस खूब लुटा रहे प्यार
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार