हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीFree Fire Max में आया दुश्मनों की लोकेशन ढूंढने वाला स्कैनर गैजेट, वीडियो में देखें यह कैसे करता है काम
Free Fire: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए इस गेम में दुश्मनों का पता लगाना बहुत मुश्किल होता है. गेमर्स की जरा भी लापरवाही उन्हें गेम से बाहर कर सकती है.
By : देवेश झा | Updated at : 11 Sep 2024 05:45 PM (IST)
Free Fire Max Scanner Gadget
Source : Garena Free Fire
Free Fire Max Update: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए इस गेम के स्पेशल गेमिंग आइटम्स काफी महत्वपूर्ण होते हैं. फ्री फायर मैक्स भारत के सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में से एक है. इसके कई कारण हैं, लेकिन सबसे खास और बड़ा कारण इस गेम में मिलने वाले बेहद खास गेमिंग आइटम्स हैं, जो आमतौर पर ऐसे किसी दूसरे गेम्स में नहीं मिलते हैं.
नए अपडेट के साथ आए गई आइटम्स
फ्री फायर मैक्स बनाने वाली कंपनी गरेना अपने हर नए अपडेट्स के साथ अनेकों नए और आधुनिक गेमिंग आइटम्स को अपने इस गेम में जोड़ते रहती है, ताकि उनके गेमर्स को हमेशा कुछ न कुछ नया मिलता रहे. गरेना ने हाल ही में फ्री फायर मैक्स का लेटेस्ट अपडेट यानी OB46 Update जारी किया है. इस अपडेट के जरिए गरेना ने फ्री फायर मैक्स में बहुत सारे नए और स्पेशल गेमिंग आइटम्स को शामिल किया है, जो गेमर्स को काफी पसंद आ रहे हैं.
ऐसे ही एक गेमिंग आइटम का नाम स्कैनर गैजेट है, जिसके बारे में गेमर्स काफी चर्चा कर रहे हैं. अगर आप फ्री फायर मैक्स में आए नए स्कैनर गैजेट के बारे में नहीं जानते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं. इस आर्टिकल की हेडलाइन और पिक्चर देखकर आप थोड़ा बहुत समझ ही गए होंगे कि यह स्पेशल गैजेट कैसे काम करेगा.
स्कैनर गैजेट क्या है?
दरअसल, फ्री फायर मैक्स का यह नया गेमिंग आइटम स्कैनर गैजेट एक फीचर है, जो कैरेक्टर के हाथ में मौजूद स्मार्टवॉच में मौजूद होगा. यह गैजेट आपकी ओर आ रहे खतरे यानी आपके आस-पास मौजूद दुश्मन का पता लगाने में मदद करेगा.
फ्री फायर मैक्स खेलते वक्त कई बार ऐसा होता है कि हम ग्राउंड पर घुम रहे होते हैं और अचानक किसी तरफ से फायरिंग होने लगती है. हम देखने की कोशिश करते हैं कि फायरिंग किस ओर से हो रही और दुश्मन कहां से बुलेट फायर कर रहा है, लेकिन हमें वो आसानी से दिखाई नहीं देता है.
ऐसे में अगर दुश्मन की एक भी गोली सर पर लग गई तो आप उसी समय गेम से बाहर हो जाएंगे. अगर गोली सर पर न लगकर शरीर के दूसरे हिस्से में लगी तो भी आपका हेल्थ पॉइंट कम होता जाएगा. ऐसे समय पर स्कैनर गैजेट आपके लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित हो सकता है.
इसका इस्तेमाल कैसे करें?
आपके हाथ में मौजूद स्मार्टवॉच आपको नोटिफिकेशन देगा कि आपका हेल्थ पॉइंट कम हो गया है और आपका स्कैनर गैजेट फीचर इस्तेमाल करने की जरूरत है. जैसे ही आप स्कैनर गैजेट को डिप्लोय करेंगे, वैसे ही आपके चारों ओर एक मजबूत ग्लू वॉल शील्ड बन जाएगी, दुश्मन की गोलियों से चौतरफा रक्षा करेगी. उसके बाद स्कैनर गैजेट्स आपकी लोकेशन को स्कैनर करेगा और आपको बता देगा कि आपका दुश्मन किस जगह से गोली चला रहा है.
उसके बाद आप ग्लू वॉल का इस्तेमाल करते हुए छुप कर दुश्मन की ओर आगे बढ़ सकते हैं और उसे मारकर गेम से बाहर कर सकते हैं. इस तरह से आप न सिर्फ अपने-आप को गेम में बचा लेंगे बल्कि एक एक्स्ट्रा किल भी कर पाएंगे. आप हमारे इस आर्टिकल में अटैच किए गए इस वीडियो में देख सकते हैं कि फ्री फायर मैक्स का स्कैनर गैजेट कैसे काम करता है.
यह भी पढ़ें:
BGMI का मास्टर बनने के लिए सीक्रेट टिप्स, फिर होगी लाखों रुपये की कमाई
Published at : 11 Sep 2024 05:45 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
सीएम योगी आदित्यनाथ का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- मांगें देशवासियों से माफी
राहुल गांधी के घर के बाहर भाजपाई सिख नेताओं का बवाल! कई हिरासत में, उठाया ये सवाल
मलाइका अरोड़ा की मां ने बताई पति अनिल अरोड़ा की मौत की कहानी
PM मोदी का अपमान करने वाले मंत्रियों से मालदीव ने लिया इस्तीफा, अचानक कैसे बदल गए भारत विरोधी मुइज्जू?
राहुल लाल, राजनीतिक विश्लेषक