हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीFree Fire Max में चल रहा AN94 X MP5 Ring Event, टोकन एक्सचेंज करने पर मिलेंगे ये 4 रिवॉर्ड्स
Free Fire Max Event: फ्री फायर मैक्स में एक नया इवेंट चल रहा है. इस नए इवेंट के जरिए गेमर्स अगले 15 दिनों तक कई शानदार रिवॉर्ड्स को पा सकते हैं. आइए हम आपको इस इवेंट के बारे में बताते हैं.
By : देवेश झा | Updated at : 24 Aug 2024 01:59 PM (IST)
Free Fire Max AN94 X MP5 Ring Event
Source : Garena
Free Fire Max: गरेना अपने लोकप्रिय मोबाइल गेम फ्री फायर मैक्स में अक्सर नए इवेंट्स की शुरुआत करते रहता है. इस बार भी गरेना ने अपने इस गेम में एक नए रॉयल इवेंट की शुरुआत की है. इस इवेंट का नाम AN94 X MP5 Ring है. इस इवेंट के जरिए आप मुफ्त में शानदार गन स्किन्स पा सकते हैं.
फ्री फायर मैक्स का नया इवेंट
यह एक बेहतरीन गन स्किन है, जो आपके गन को स्टाइलिश और एग्रेसिव बनाती है. इतना ही नहीं, यह गन स्किन आपके गन की पॉवर को भी बढ़ाती है. आइए हम आपको इस इवेंट और इससे मिलने वाले रिवॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.
यह इवेंट अगले 15 दिनों तक चलने वाला है. इस दौरान आप इस इवेंट में भाग लेकर इस शानदार गन स्किन्स को पा सकते हैं. इस दौरान गेमर्स को डायमंड्स खर्च करके स्पिन करना होगा और उसके बाद गेमर्स AN94 Wildfire Bolt, Twilight Bolt, Aurora uni और Rougue Lava गन स्किन्स पा सकते हैं. इसके अलावा गेमर्स को इस इवेंट में यूनिवर्सल रिंग टोकन भी मिल सकते हैं. गेमर्स इन टोकन को एक्सचेंज करके भी स्किन पा सकते हैं.
इस इवेंट में एक बार स्पिन करने पर 20 डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं और 10+1 यानी टोटल 11 बार स्पिन करने के लिए आपको कुल 200 डायमंड्स खर्च करने होंगे.
इस गेम में कैसे भाग लें?
इसके लिए आपको फ्री फायर मैक्स खोलना होगा.
उसके बाद लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे लक रॉयल सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
अब आपको सबसे ऊपर AN94 X MP5 Ring इवेंट का ऑप्शन दिखाई देगा. उसपर क्लिक करना होगा.
अब आपको स्पिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको एक्सचेंज
टोकन मिलेगा, जिसको बदलकर आप रिवॉर्ड्स पा सकते हैं.
कितने एक्सचेंज टोकन पर कौनसा रिवॉर्ड मिलेगा?
- 200 टोकन एक्सचेंज करने पर Aurora uni मिलेगा.
- 225 टोकन एक्सचेंज करने पर Rogue Lava मिलेगा.
- 225 टोकन एक्सचेंज करने पर Wildfire Bolt मिलेगा.
- 225 टोकन एक्सचेंज करने पर Twilight Bolt मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
BGMI मोबाइल गेम के जरिए पैसा कैसे कमाएं? लाखों रुपये कमाने के लिए सीखें ये 3 तरीके!
Published at : 24 Aug 2024 01:59 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'दोषियों के साथ खड़ी है महाराष्ट्र सरकार', बदलापुर केस के खिलाफ सड़कों पर उतरा MVA, उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
रूस से तेल न लिया तो वर्ल्ड इकोनॉमी पर पड़ेगा असर? भारत ने समझाई यूक्रेन को पूरी गणित
'गुम है किसी...' का धांसू कमबैक, KKK 14 ने 'तारक मेहता' को पछाड़ा
कैसे शिखर धवन का नाम पड़ा 'गब्बर'? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार